स्मार्ट टीवी पर कुछ भी देखने का मज़ा ही कुछ और होता है. स्मार्ट टीवी कई साइज़ में आते हैं लेकिन ये तो सबको पता जैसे-जैसे टीवी का साइज़ बढ़ता है, वैसे ही इसके दाम में इजाफा हता रहता है. आइए जानते हैं किस टीवी को कितने सस्ते में घर लाया जा सकता है.
Hisense 43 इंच 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट QLED TV: अमेज़न सेल में इस टीवी को ग्राहक 49% के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. छूट के बाद ग्राहक इस टीवी को 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस टीवी में 24W स्पीकर को डॉल्बी अटमॉस के साथ पेश किया गया है.
Toshiba 43-इंच 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट LED गूगल TV: इस टीवी को ग्राहक 47% की छूट पर खरीदा जा सकता है. डिस्काउंट के बाद ग्राहक इस टीवी को 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस टीवी में 24W का स्पीकर और बेज़ल लेस डिज़ाइन मिलता है.
Kodak 43-इंच 9XPRO सीरीज़ फुल HD सर्टिफाइड एंड्रॉयड LED TV: इस टीवी को ग्राहक रिपब्लिक डे सेल में से 46% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद ग्राहक इस टीवी को 15,499 रुपये में घर ला सकेंगे. ये टीवी 30W स्पीकर के साथ आता है और इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज है.
Acer 43-इंच एडवांस I सीरीज़ फुल HD Smart LED Google TV को अमेज़न से 39% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. डिस्काउंट के बाद ग्राहक इसे 19,999 रुपये में घर ला सकेंगे. स्मार्ट टीवी फुल HD डिस्प्ले के साथ आता है और 60Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है. स्मार्ट टीवी 30W स्पीकर के साथ आता है और यह क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है.
Redmi 43-इंच 4K अल्ट्रा HD एंड्रॉयड स्मार्ट LED TV को ग्राहक 47% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. छूट के बाद ग्राहक इस टीवी को 22,999 रुपये में खरीद सकेंगे.
OnePlus 43-इंच Y सीरीज़ 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट एंड्रॉयड LED TV को 40% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. छूट के बाद इस टीवी को 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस टीवी में 24W स्पीकर मिलते हैं, और इसका डिज़ाइन भी बेजल लेस है.
.
Tags: Amazon, Discount Sale, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 07:10 IST