बस कुछ दिन और रगड़ लीजिए पुराना फोन, इस महीने आएंगे 14 मोबाइल, मिलेगी लोहे वाली बॉडी, बाहुबली बैटरी!

हाइलाइट्स

जनवरी 2024 में एक दो नहीं बल्कि 14 नए फोन आने के लिए तैयार हैं.
शाओमी 4 जनवरी 2024 को अपने तीन दमदार नोट 13 सीरीज़ की पेशकश करेगी.
अगर आप तगड़े कैमरे वाले फोन की तलाश में हैं तो Vivo X100 सीरीज़ के लिए तैयार हो जाएं.

New Phone launch: फोन पर अब ज़्यादातर काम आसानी से घर बैठे हो जाते हैं. अगर एक घंटे के लिए हमसे फोन छूट जाए तो बहुत बेचैनी हो जाती है. कई लोग फोन पर ज़्यादा खर्च करते हैं और बहुत लोग ऐसे हैं जो स्मार्टफोन के लिए ज़्यादा खर्चा नहीं करना चाहते हैं. कुछ लोग नए साल में नया फोन लेने की प्लानिंग कर रहे होंगे, तो कई ऐसे हैं जो सालों से पुराना फोन ही चला रहे हैं और नया लेने का सही समय नहीं बन पा रहा है. अगर आप भी पुराना फोन चलाते-चलाते थक गए हैं तो बस कुछ दिन और रुकना पड़ेगा.

दरअसल जनवरी 2024 में एक दो नहीं बल्कि 14 नए फोन आने के लिए तैयार हैं. आइए जानते हैं कौन से फोन जनवरी में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं.

Redmi Note 13 सीरीज़: शाओमी 4 जनवरी 2024 को अपने नए फोन लाने के लिए तैयार है. इस सीरीज़ में कंपनी रेडमी नोट 13 5जी, रेडमी नोट 13 प्रो 5जी और रेडमी नोट 13 प्रो+ 5G पेश करेगी. पता चला है कि इन तीनों फोन में 6.67 इंच का 1.5K का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और सभी में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा.

ये भी पढ़ें- हीटिंग रॉड से पानी गर्म करते समय ज़्यादातर लोग करते हैं ये गलती, फिर नहीं रुक पाती बड़ी मुसीबत

OnePlus 12 सीरीज़: वनप्लस अपने फ्लैगशिप फोन वनप्लस 12 और वनप्लस 12R को पेश करने के लिए तैयार है. कंपनी के इन फोन को भारत में 23 जनवरी को पेश किया जाएगा. इन फोन में पावरपैक दमदार फीचर्स दिए जाएंगे.

Samsung Galax S24 सीरीज़: जनवरी में दिग्गज कंपनी सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज़ के नए फोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी इस जनवरी में गैलेक्सी S24, S24+ और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा को पेश करेगी. इन फोन में काफी दमदार बैक, गजब का डिस्प्ले और डिजाइन होने की उम्मीद की जा रही है.

ये भी पढ़ें- निकले थे ओप्पो लेने मगर आईफोन को इतना सस्ता देख बदल गया मन, मार्केट में होने लगी धक्का-मुक्की!

Vivo X100 सीरीज़: अगर आप तगड़े कैमरे वाले फोन की तलाश में हैं तो इस फोन के लिए आपको ज़रूर इंतजार कर लेना चाहिए. इस फोन को भारत में 4 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. इसमें दमदार कटिंग एज कैमरा टेक्नोलॉजी मिलती है.

Poco X6 सीरीज़: पोको के इस सीरीज़ को लेकर अफवाहें काफी तेज हैं लेकिन फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि इसे जनवरी में किस दिन लॉन्च किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-  WhatsApp की कॉल आसानी से हो सकती है रिकॉर्ड, 90% लोग यकीनन नहीं जानते होंगे ये जादुई तरीका

ओप्पो Reno 11: ओप्पो के लेटेस्ट सीरीज़ फोन को ग्लोबल बाज़ार में 11 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज़ में रेनो 11 प्रो, रेनो 11 होने की बात सामने आई है. इन फोन की बॉडी ज़बरदस्त होने की उम्मीद है और इसमें प्रोसेसर भी लाजवाब मिलने वाले हैं.

Motorola Moto G34 5G: इस फोन की चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और अब ये इस महीने भारत में लॉन्च होने वाला है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और दमदार प्रोसेसर होने की बात सामने आई है.

Realme 12 सीरीज़: रियलमी के इस सीरीज़ में रियलमी 12 प्रो और 12 प्रो+ होने की बात पता चली है. इन फोन को जनवरी में लॉन्च किया जाएगा और इस फोन के कई खास फीचर्स पहले ही लीक हो चुके हैं.

Tags: Mobile Phone, Oneplus, Poco, Realme, Redmi, Samsung, Tech news, Tech news hindi, Vivo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *