नई दिल्ली. iQoo Neo 9 Pro को भारत में फरवरी के महीने में लॉन्च किया जाएगा. iQoo ने इस अपकमिंग फोन के लॉन्च की पुष्टि कर दी है. इस नए हैंडसेट की बिक्री अमेजन के जरिए की जाएगी. कंपनी iQoo Neo 9 Pro के इंडियन वेरिएंट में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा. iQoo Neo 9 Pro को चीन में पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था. हालांकि, चीनी वेरिएंट MediaTek Dimensity प्रोसेसर पर चलता है.
वीवो के सब-ब्रांड द्वारा iQoo Neo 9 Pro को 22 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसके लिए सोशल मीडिया पर टीजर भी शेयर कर दिया है. टीजर में देखा जा सकता है कि ये हैंडसेट डुअल-टोन रेड और वाइट डिजाइन, लेदर फिनिश और डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ आएगा.
वहीं, अमेजन ने भी अपनी साइट पर iQoo Neo 9 Pro के लॉन्च के लिए एक डेडिकेटेड वेबपेज क्रिएट किया है. इस लिस्टिंग में कंफर्म किया गया है कि ये फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आएगा. इस मॉडल को चीन में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर के साथ उतारा गया था.
इतनी हो सकती है कीमत
कीमत की बात करें तो iQoo Neo 9 Pro को चीन में पिछले साल दिसंबर में CNY 2,999 (लगभग 35,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. भारत में इस फोन को 40,000 रुपये से कम में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
iQoo Neo 9 Pro को चीन में एंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS 14, 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, 16GB तक LPDDR5X रैम, 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज, 50MP प्राइमरी कैमरा, 120W फास्ट चार्जिंग और 5,160mAh बैटरी के साथ उतारा गया था.
.
Tags: Tech news, Tech news hindi, Vivo
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 12:06 IST