हाइलाइट्स
अश्विन रांची टेस्ट मैच में हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि
इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक टेस्ट में कोई भारतीय गेंदबाज नहीं कर सका ऐसा
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे किए. ये कारना करने वाले वह दूसरे भारतीय हैं. अश्विन की इस शानदार उपलब्धि पर साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बधाई संदेश भेजा है. डिविलियर्स ने अश्विन को बधाई देने के साथ साथ कहा है कि जितना इस मैच विनर खिलाड़ी को क्रेडिट मिलना चाहिए था उतना नहीं मिला. अश्विन गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी अपना जलवा दिखाते हैं.
आर अश्विन (R Ashwin) ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अपना 500वां टेस्ट विकेट लेकर विशिष्ट क्लब में अपना नाम दर्ज किया. भारत की ओर से अभी तक सिर्फ 2 गेंदबाज ही 500 या इससे ज्यादा टेस्ट विकेट ले पाए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले हैं जिनके नाम 619 टेस्ट विकेट दर्ज हैं. अश्विन के 500वें शिकार इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली बने. भारतीय स्पिनर ने राजकोट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में क्राउली को एलबीडब्ल्यू आउट कर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज की.
‘अश्विन इस खेल के दिग्गज खिलाड़ी हैं’
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,‘क्या शानदार उपलब्धि है. बधाई अश्विन. आप उन खतरनाक गेंदबाजों में शामिल हो जिनके खिलाफ मैं खेला हूं. आप बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में भारतीय क्रिकेट टीम की अमूल्य संपत्ति हो. वह इस खेल का दिग्गज खिलाड़ी हैं लेकिन उन्होंने जो प्रदर्शन किया और भारतीय टीम में जो भूमिका निभाई उसका उन्हें पर्याप्त श्रेय नहीं मिला.’
आर अश्विन रांची में पूरा करेंगे विकेटों का शतक
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच में अश्विन एक और कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक 99 विकेट ले चुके हैं. रांची में एक विकेट लेते ही अश्विन पहले भारतीय बन जाएंगे जिनके नाम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में विकेटों का शतक होगा. भारत की ओर से पूर्व स्पिनर भागवत चंद्रशेखर 95 और अनिल कुंबले 92 विकेट इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में ले चुके हैं.
.
Tags: AB De Villiers, IND vs ENG, India Vs England, R ashwin, Ravichandran ashwin
FIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 22:45 IST