बड़े भाई के डेब्यू से पहले छोटे के बल्ले ने लगाई आग, ठोक डाले 325 रन, U-19 वर्ल्ड कप में रनों का अंबार

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेल रही है. हैदराबाद में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में चोटिल खिलाड़ी की वजह से बदलाव किया गया है. घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने वाले सरफराज खान को चयनकर्ताओँ ने पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी है. इस स्टार बैटर के डेब्यू से पहले उनके छोटे भाई ने अंडर 19 विश्व कप में धमाका कर दिया है.

टीम इंडिया में लंबे समय से जगह बनाने का इंतजार कर रहे मुंबई के बैटर सरफराज खान का सपना साकार हुआ. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चयनकर्ताओं ने केएल राहुल के चोटिल होने के बाद उनको टीम में जगह दी. सरफराज खान को टेस्ट डेब्यू का मौका मिलेगा या नहीं इसके लिए तो दूसरे टेस्ट के शुरू होने तक का इंतजार करना होगा. बड़े भाई के डेब्यू से पहले ही छोटे भाई ने धमाकेदार पारियां खेल डाली है.

छोटे भाई ने बल्ले से लगाई आग
अंडर 19 विश्व कप में इस वक्त भारतीय टीम विजय रथ पर सवार है. टीम ने लगातार 4 मैच जीतकर सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ाया है. इस जीत में सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान की धमाकेदार बल्लेबाजी का बड़ा हाथ है. अब तक इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से कुल 2 शतकीय पारी देखने को मिली है. बांग्लादेश के खिलाफ सस्ते में आउट होने के बाद से तीनों ही मैच में मुशीर खान ने रन बरसाए हैं.

मुशीर खान के नाम 325 रन
अंडर 19 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ मुशीर महज 3 रन ही बना पाए थे. इसके बाद उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 118 रन की पारी खेलकर जबरदस्त वापसी की. फिर अगले मुकाबले में यूएसए के साथ खेलते हुए 73 रन बनाए. यहां शतक से चूकने के बाद मुशीर ने सुपर सिक्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुश्किल में 131 रन की पारी खेलकर जीत की नींव रखी. 4 मैच में अब तक उनके नाम 2 शतक और एक अर्धशतक की बदौलत 325 रन बनाए हैं.

Tags: Sarfaraz Khan, Under 19 World Cup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *