18 से 20 हजार रुपये के बीच में नया स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग बचत डेज सेल में आप 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले धांसू स्मार्टफोन- Samsung Galaxy A15 5G को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन की कीमत इस वक्त 19,499 रुपये है। फोन खरीदने के लिए अगर आप सैमसंग ऐक्सिस बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे को आपको 2500 रुपये तक का फायदा हो सकता है। इसी तरह अगर आपके पास सैमसंग ऐक्सिस बैंक इन्फाइनाइट कार्ड है, तो आपको सेल में यह फोन 5 हजार रुपये तक सस्ते में मिल सकता है।
SBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे को आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 16,500 रुपये तक सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फोन 686 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। फ्लिपकार्ट की यह धमाकेदार सेल 7 अप्रैल तक चलेगी।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी का यह फोन में 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट देखने को मिलेगा। सैमसंग के इस फोन में 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले 800 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल ऑफर करता है।
जियो के नए प्लान ने कराई मौज, 84 दिन तक अनलिमिटेड 5G डेटा और प्राइम वीडियो फ्री
फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लैस यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।