बड़ा ही करामाती है यह पेड़, कील मुहासों को जड़ से कर देता है खत्म, तनाव को दूर, एंटी कैंसर के गुण मौजूद

विशाल भटनागर/मेरठ:भारतीय संस्कृति में आयुर्वेद का विशेष महत्व माना गया है. प्रत्येक पौधे में कोई ना कोई ऐसा आयुर्वेदिक गुण छुपा हुआ होता है. जो गंभीर से गंभीर बीमारियों को दूर करने में सहायक होता है. कुछ इसी तरह का वर्णन गुग्गुल नाम (Commiphora wightii) के पेड़ में भी है. आयुर्वेद के एक्सपर्ट कहते हैं यह एक नहीं बल्कि कई तरह की बीमारियों को दूर करने में काफी सहायक माना जाता है.

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित बॉटनी डिपार्टमेंट के एचओडी प्रोफेसर विजय मलिक बताते हैं कि विभिन्न रिसर्च में यह पाया गया है (Commiphora wightii)नामक पेड़ कई तरह की बीमारियों में काफी सहायक है. जिससे हम आम भाषा में गुग्गुल नाम के पेड़ से जानते हैं. विभिन्न प्रकार की दवाइयां में इसका उपयोग किया जाता है. वहीं घर पर जो धूपबत्ती अगरबत्ती सहित अन्य प्रकार की सामग्री वातावरण को शुद्ध करती है. उसमें भी इसी पेड़ की गोंद का मिश्रण किया जाता है.

कील मुंहासे को भी करता है दूर

प्रोफेसर विजय मलिक बताते हैं कि आज के दौर में युवाओं के सामने एक समस्या रहती है. उनके चेहरे पर तरह-तरह के कील, मुंहासे निकल आते हैं. जिनको दूर करने के लिए वह विभिन्न प्रकार की दवाइयां का भी उपयोग करते हैं. ऐसे युवाओं के लिए भी यह पेड़ काफी लाभदायक है. क्योंकि इसके पेड़ से निकलने वाली जो गोंद है. उसके पाउडर का पेस्ट अगर युवा उस स्थान पर लगाएंगे. तो वह जड़ से ही समस्या समाप्त हो जाएगी. साथ ही बाजार में कुछ इसकी मेडिसिन भी मिलती है. जो कि तनाव को दूर करने में भी काफी मदद करती है.

इस तरह कर सकते हैं उपयोग

अगर आप गुग्गुल के पेड़ का उपयोग करना चाहते हैं. तो इसकी जो टहनी होती है. उसे पर आप किसी भी नुकीली चीज के माध्यम से उसे खरोंच सकते हैं. उसके बाद आपको हर रंग का इसमें पदार्थ देखने को मिलेगा जो काफी उपयोगी होता है. क्योंकि वही गोंद का पेस्ट का आप उपयोग कर सकते हैं. सबसे खास बात इस यह ध्यान में रखें कि इस पेड़ की सिर्फ टहनी से निकलने वाली गोंद का ही आप लोग उपयोग करें. इसके पत्तों का कोई भी उपयोग सही नहीं है.

पेड़ में एंटी कैंसर जैसी चीज

बताते चले की यह पेड़ राजस्थान और गुजरात के इलाकों में देखने को मिलता है. क्योंकि एक दुर्लभ प्रजाति का पेड़ है. तो ऐसे में इसका उपयोग मेडिसिन के तौर पर ज्यादा किया जाता है. शहीद मंगल पांडे गर्ल्स डिग्री कॉलेज के सेवानिवृत्ति प्रिंसिपल प्रोफेसर अश्वनी कुमार बताते हैं. इस पेड़ में एंटी कैंसर जैसी चीज भी मिली है. तो ऐसे में इस पेड़ पर और भी रिसर्च किया जा रहे हैं. जिससे कि भविष्य में कैंसर जैसी बीमारी को भी दूर करने में इसकी सहायता ली जा सके.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट रेसिपी की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही, कोई चीज उपयोग करें. कृपया ध्यान दें, Local-18 की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.

Tags: Health benefit, Hindi news, Local18, UP news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *