बच्चों को फ्रेंडली कैसे बनाएं, जानें एक्सपर्ट टिप्स, बहुत ही आसान है ये तरीके

<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;">नए लोगों से बात करने में झिझकना बच्चों में बहुत सामान्य बात है. अधिकांश बच्चे शुरुआत में ही नए लोगों से मिलने या बात करने से कतराते हैं. लेकिन इसे सामान्य माना जाना चाहिए.कई बार बच्चे अपने शर्मीले व्यवहार या फिर अनजान वातावरण में खुद को सुरक्षित न महसूस कर पाने की वजह से ऐसा व्यवहार करते हैं. ऐसे में माता-पिता और अभिभावकों को बच्चों को सही टिप्स देने चाहिए. बच्चों को दूसरों के साथ फ्रेंडली बनाना सिखाना बहुत जरूरी है. यहां एक्सपर्ट के अनुसार कुछ आसान टिप्स हैं जिनसे आप अपने बच्चों को दूसरों के साथ अच्छे रिश्ते बनाने में मदद कर सकते हैं.</p>
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;"><strong>बच्चों को शिष्टचार सिखाएं&nbsp;<br /></strong>बच्चों को हमेशा नमस्ते और धन्यवाद जैसे शब्दों का प्रयोग करने के लिए सिखाना चाहिए. जब वे किसी बड़े व्यक्ति से बात करें तो "आप" शब्द का प्रयोग करें. इससे बड़ों का सम्मान होता है. बच्चों से कहें कि वे हमेशा अपने बड़ों का आदर करें, उनकी बात मानें. बड़ों को पैर छूने की परंपरा भी सिखाएं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: left;"><strong style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;">कम्युनिकेशन स्किल्स सिखाएं<br /></strong>बच्चों से बातचीत करते समय आंखों में आंखें डालकर बात करें. इससे उन्हें भी सीख मिलती है.&nbsp;बच्चों से पूछें कि उनका दिन कैसा रहा. उनकी बातचीत में रुचि लें.&nbsp;बच्चों के सवालों का धैर्यपूर्वक जवाब दें. उनकी जिज्ञासा को बढ़ावा दें.&nbsp;टीवी और मोबाइल की जगह बच्चों के साथ खेलें, कहानियां सुनाएं.&nbsp;</p>
<div class="sc-lbyHcV cqGwEl
flex
items-end
col-start-3
pb-1">
<div class="font-bold rounded-full flex items-center justify-center text-bg-200 h-8 w-8 text-[14px] bg-text-200" style="text-align: left;"><strong><strong>खुद को एक्सप्रेस करना सिखाए<br /></strong></strong><span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;">बच्चों को खुद को सही तरीके से एक्सप्रेस करना जरूरी है. इसके लिए माता-पिता को कुछ बातों पर ध्यान देना चाहिए.</span><span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;"> बच्चों को सही शब्दों का चुनाव करके अपनी बात रखना सिखाएं, जिससे वे अपनी इच्छाएं और भावनाएं स्पष्ट रूप से व्यक्त कर सकें.</span><span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;">बच्चों से कहें कि वे डरें नहीं, खुल कर अपनी राय दें. उनकी बात सुनें और सराहना करें. </span><span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;">बच्चों की गलतियों को बिना डांटे सुधारने का प्रयास करें. </span><span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;">इससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे खुद को आसानी से अभिव्यक्त कर पाएंगे.&nbsp;</span></div>
<div class="font-bold rounded-full flex items-center justify-center text-bg-200 h-8 w-8 text-[14px] bg-text-200">
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;"><strong>बच्चों को दृढ़ रहना सिखाना<br /></strong>बच्चों को दृढ़ रहना बहुत ज़रूरी है. लेकिन&nbsp;बच्चों को आक्रामकता और अपनी बात पर अडिग रहने में अंतर समझाएं.&nbsp; होती. बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाएं ताकि वे सही मौके पर अपनी बात दृढ़ता से कह सकें.&nbsp;हार्दिक शब्दों का इस्तेमाल करना सिखाएं.चीखना-चिल्लाना नहीं.बच्चों को सुनें और उनके विचारों का सम्मान करें.&nbsp;उनकी भावनाओं को समझने का प्रयास करें. इससे बच्चों की कम्युनिकेशन क्षमता मजबूत होगी और वे दृढ़ रह पाएंगे.&nbsp;</p>
</div>
</div>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *