बच्चे के खर्राटे लेने के पीछे हो सकती है ये बीमारी, जाने लक्षण और उपाय

enlarged adenoids in Kids: क्‍या आपका बच्‍चा भी सोते वक्‍त खर्राटे लेता है या रात के वक्‍त उसकी तेज सांस की आवाज से आपकी नींद खराब हो जाती है? अगर ऐसी परेशानी आपके बच्‍चे के साथ भी हो रही है और लंबे समय से हो रही है तो इसे हल्‍के में ना लें. दरअसल, ये लक्षण ऊपरी वायुमार्ग में बढ़े हुए टॉन्सिल और एडेनोइड की वजह से हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *