बंटवारे में सब कुछ गंवा द‍िया, आज बन गया है MP का सबसे धनवान; नाम है… नेटवर्थ है… news18 Hindi

Last Updated:

विनोद अग्रवाल, इंदौर निवासी और अग्रवाल कोल कंपनी के मालिक, हारुन इंडिया रिच लिस्ट में मध्य प्रदेश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी कुल संपत्ति 7,100 करोड़ है.

बंटवारे में सब कुछ गंवा द‍िया, आज बन गया है MP का सबसे धनवान; नाम है...

व‍िनोद अग्रवाल

हाइलाइट्स

  • विनोद अग्रवाल MP के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
  • उनकी कुल संपत्ति 7,100 करोड़ है.
  • अग्रवाल कोल कंपनी के मालिक हैं.

Richest man of Madhya Pradesh: आपने भारत के सबसे अमीर व्यक्ति के बारे में कहानियां सुनी होंगी और हर कहानी में आपको कुछ न कुछ सीखने को म‍िला होगा. क्‍योंक‍ि हर व्‍यक्‍त‍ि के संघर्ष औ सफलता पाने की कहानी अलग होती है. क्या आपने कभी सोचा है कि आपके राज्य के सबसे अमीर व्यक्ति का दर्जा किसको प्राप्त है. आइये आपको आज हम मध्य प्रदेश के सबसे अमीर व्यक्ति और राज्य में सबसे अधिक संपत्ति रखने वाले के बारे में बताते हैं.

हम यहां ज‍िस व्‍यक्‍त‍ि की बात कर रहे हैं, उन्‍हें हारुन इंड‍िया र‍िच ल‍िस्‍ट (Hurun India Rich List) में मध्‍यप्रदेश का सबसे अमीर व्‍यक्‍त‍ि (richest person in Madhya Pradesh)बताया गया है. उनका नाम व‍िनोद अग्रवाल (Vinod Agarwal) है. व‍िनोद अग्रवाल, अग्रवाल कोल कंपनी (Agarwal Coal Company) के माल‍िक हैं और इंदौर के रहने वाले हैं. व‍िनोद अग्रवाल की कुल संपत्‍त‍ि 7,100 करोड़ है.

सफलता की कहानी

विनोद अग्रवाल के पास 40 साल से ज्‍यादा का कारोबारी अनुभव है और उनकी कहानी वाकई आपको प्रेरणा देगी. विनोद एक मेरिट होल्डर हैं जिन्होंने महज पंद्रह साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. विनोद अग्रवाल ने 1974 में अग्रवाल कोल की स्थापना की, जहां से कंपनी भारत में सबसे बड़ी कोयला आयातक बन गई, जो 20 बंदरगाहों पर काम करती है और 1,500 से ज्‍यादा ग्राहकों को सेवाएं देती है, जिनमें आदित्य बिड़ला समूह और टाटा समूह जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं.

लेक‍िन सफर इतना आसान भी नहीं था. साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले विनोद अग्रवाल ने भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय अपने परिवार को सबकुछ खोते देखा. वह सिर्फ 3 साल के थे जब वह अपने परिवार के साथ इंदौर चले गए. वह अपने 8 भाई-बहनों और माता-पिता के साथ 500 वर्ग फीट के घर में रहते थे. विनोद अग्रवाल ने कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद बड़ी सफलता हासिल की, जिसके कारण उन्हें मध्य प्रदेश के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब मिला.

homebusiness

बंटवारे में सब कुछ गंवा द‍िया, आज बन गया है MP का सबसे धनवान; नाम है…

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *