फ्रोंक्स खरीदने का प्लान तुरंत कर लो होल्ड, ये कंपनी ला रही इसका ‘डुप्लिकेट’ मॉडल! कई कारों की सेल्स बिगाड़ेगी

टोयोटा अब अपनी ‘फ्रोंक्स’ लाने की तैयार कर रही है। इसे अर्बन क्रूजर टैसर नाम दिया गया है। ये SUV कंपनी 3 अप्रैल को भारत में लॉन्च करेगी। इस मारुति फ्रोंक्स के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। ये ब्रेजा बेस्ड टोयोटा अर्बन क्रूजर SUV को रिप्लेस करेगी। टैसर को 6 वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें पेट्रोल और CNG दोनों मॉडल शामिल होंगे। अब इस SUV की एक्सपेक्टेड कीमतें भी शामिल आ गई हैं। इसके CNG, मैनुअल और ऑटोमैटिक में कुल 12 वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.60 लाख रुपए हो सकती है। चलिए सबसे पहले आपको इसकी एक्सपेक्टेड कीमतें दिखाते हैं।

टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर की एक्सपेक्टेड कीमतें
Variant CNG-MT Petrol-MT Petrol-Auto
E 1.2L Rs. 8,55,000 Rs. 7,60,000
S 1.2L Rs. 9,45,000 Rs. 8,50,000 Rs. 9,00,000
S Plus 1.2L Rs. 9,00,000 Rs. 9,50,000
S Plus Turbo Rs. 10,00,000
G Turbo Rs. 11,00,000 Rs. 12,50,000
V Turbo Rs. 12,00,000 Rs. 13,50,000

देश के सब 4-मीटर SUV सेगमेंट मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसी SUVs की डिमांड बनी हुई है। टोयोटा ने इस सेगमेंट में ब्रेजा के प्लेटफॉर्म पर तैयार अर्बन क्रूजर को उतारा था। इस SUV की हर महीने 3,000 से 4,000 यूनिट बिक रही थीं। इसके बाद भी कंपनी के लिए ये SUV चिंता का कारण बन गई। यही वजह है कि कंपनी कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया। इसके नाम को अर्बन क्रूजर हायराइडर SUV में बदल दिया। कंपनी अर्बन क्रूजर की कमी को टोयोटा फ्रोंक्स के जरिए भरना चाहती है।

टाटा इस फ्लैगशिप SUV पर सिर्फ 14% ही ले रही GST, आपके ₹2.20 लाख बचेंगे

टोयोटा-सुजुकी ने पार्टनरशिप के चलते भारतीय बाजार में कई मॉडल एक जैसे उतारे हैं। जैसे बलेनो और ग्लैंजा, विटारा ब्रेजा और अर्बन क्रूजर, इनोवा और इनविक्टो। अब फ्रोंक्स भी टोयोटा के पोर्टफोलियो में शामिल होने वाली है। कंपनी इसे आने वाले दिनों में पेश क सकती है। बाहर से फ्रोंक्स के जैसी दिखने वाली इस माइक्रो SUV में 9-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, एक आर्कमिस साउंड सिस्टम और 40 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले यूनिट, पुश-बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, रियर AC वेंट्स, कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स हैं।

भारत की सड़कों पर चुपके-चुपके दौड़ रही ये SUV, फिर भी पूरी डिटेल हो गई LEAK!

सेफ्टी के लिए इसमें 360-डिग्री व्यू कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, विंग मिरर इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स और इलेक्ट्रिकली एजजेस्टेबल मिरर्स शामिल हैं। अर्बन क्रूजर टैजर अपने इंजन लाइनअप को मारुति फ्रोंक्स के साथ शेयर कर सकती है। इसमें 99 हॉर्सपावर और 147 एनएम टॉर्क पैदा करने वाला 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 89 हॉर्सपावर और 113 एनएम टॉर्क पैदा करने वाला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल किया जा सकता है। इसके माइलेज की डिटेल सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *