भारतीय ग्राहकों के बीच-बीते कुछ सालों में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। भारतीय मार्केट के इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में पूरी तरह से टाटा मोटर्स का दबदबा बरकरार है। बता दें कि इलेक्ट्रिक कार की कुल बिक्री का अकेले 70 पर्सेंट से अधिक टाटा मोटर्स बेचती है। टाटा नेक्सन EV, पंच EV, टियागो EV और टिगोर EV कंपनी की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार है। अब इसी क्रम में कंपनी ने टाटा नेक्सन EV (Tata Nexon EV) अप्रैल, 2024 महीने के लिए बंपर डिस्काउंट का ऐलान किया है। बता दें कि यह डिस्काउंट टाटा नेक्सन EV MY 2023 के लिए है। डिस्काउंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस छूट के बारे में विस्तार से।
सबको छोड़ इस कंपनी की इलेक्ट्रिक कार पर टूटे ग्राहक, 65% मार्केट पर किया कब्जा
कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन
दरअसल, टाटा डीलरशिप MY 2023 नेक्सन EV पर खरीदारों को ग्रीन बोनस के रूप में 50,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट सितंबर से दिसंबर 2023 के बीच बने नेक्सन EV के सभी वेरिएंट पर वैलिड है। हालांकि, कंपनी MY 2024 नेक्सन EV पर कोई छूट नहीं दे रही है। बता दें कि ग्राहकों को टाटा नेक्सन EV में 2 बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है। पहला 30.2 kWh बैट्री पैक से लैस है जो 325 km की रेंज ऑफर करता है। जबकि दूसरा 40.5 kWh की बैटरी से लैस है जो अधिकतम 465 km की रेंज ऑफर करता है। दोनों बैट्री पैक में 7.2 kW AC चार्जर मिलता है।
8 लाख ये SUV हो गई टैक्स फ्री! ग्राहकों को मिल रहा 1.70 लाख रुपए का फायदा
इतनी है कार की कीमत
टाटा नेक्सन EV एक 5-सीटर कार है जिसके केबिन में ग्राहकों को 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक क्रूज कंट्रोल, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस चार्जिंग और सिंगल पेन सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा दिया गया है। बता दें कि यह कार खरीदने के लिए ग्राहकों के पास 3 वेरिएंट का ऑप्शन मिलता है। टाटा नेक्सन EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.49 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 19.49 लाख रुपये तक जाती।