वेलिंगटन. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रोमांचक हो चला है. पहली पारी में पिछड़ने के बाद मेजबान न्यूजीलैंड के लिए पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर मैच पलट दिया. न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 164 रन पर आउट करके पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में अपनी उम्मीद जगा दी.
पहली पारी में 204 रन की बढ़त हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में लचर प्रदर्शन के बावजूद न्यूजीलैंड के सामने 369 रन का लक्ष्य रखा. न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 111 रन बनाए हैं और इस तरह से वह लक्ष्य से 258 रन पीछे है. ऑस्ट्रेलिया ने सुबह अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 13 रन से आगे बढ़ाई. चार घंटे से भी कम समय में उसने अपने बाकी बचे विकेट गंवा दिए. फिलिप्स ने अपने करियर में पहली बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया.
उन्होंने उस्मान ख्वाजा (28), पहली पारी में शतक बनाने वाले कैमरून ग्रीन (34), ट्रैविस हेड (29), मिच मार्श (00) और एलेक्स कैरी (03) के विकेट हासिल किए. मैट हेनरी ने 36 रन देकर 3 विकेट लिए. फिलिप्स के इस प्रदर्शन से न्यूजीलैंड मैच में वापसी करने में सफल रहा. उसका दारोमदार अब रचिन रविंद्र (नाबाद 56) और डेरिल मिशेल (नाबाद 12) पर टिका है. रविंद्र ने दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले 77 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
Glenn Phillips becomes the first New Zealand spinner since 2008 to take a five-wicket haul in Tests at home #WTC25 | #NZvAUS : https://t.co/ZR2nZf4LSN pic.twitter.com/Hdd08aqQby
— ICC (@ICC) March 2, 2024
ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि अंतिम सत्र में केन विलियमसन (09) का महत्वपूर्ण विकेट लेकर न्यूजीलैंड को करारा झटका दिया. पहली पारी में खाता खोले बिना रन आउट होने वाले विलियमसन को नाथन लियोन ने पहली स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया जो मैच के परिणाम में अहम भूमिका निभा सकता है. स्मिथ ने इसके बाद हेड की गेंद पर विल यंग (15) का कैच भी लिया. टॉम लैथम (08) आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे जिन्हें लियोन ने विकेट के पीछे कैच कराया. मैच के चौथे दिन बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है और ऐसे में मैच ड्रॉ भी समाप्त हो सकता है.
.
FIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 14:56 IST