नई दिल्ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) ठीक हो गया है. इसी के साथ करोड़ों यूजर्स ने राहत की सांस ली है. इससे पहले फेसबुक और इंस्टाग्राम मंगलवार रात 5 मार्च 2024 को अचानक डाउन हो गए थे. यूजर्स के अकाउंट्स अचानक ही लॉगआउट हो गए थे. फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर्स करीब 50 मिनट तक परेशान रहे.
सोशल मीडिया नेटवर्क पर होने वाली गड़बड़ियों पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर (Downdetector) के मुताबिक, गूगल और मेटा के विभिन्न ऐप में नेटवर्क खराब होने की समस्या भारतीय समयानुसार रात 9 बजे के आसपास दर्ज की गई थी.
ग्लोबल साइबर अटैक की आशंका
रोबोज डॉटइन टेक के सीईओ मिलिंद राज ने पीटीआई को बताया, ‘मैंने खुद कई बार कोशिश की लेकिन मैं अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक खातों में लॉग-इन नहीं कर पाया. मुझे संदेह है कि यह एक ग्लोबल साइबर अटैक है.’
मेटा की तरफ से आया बयान
इस मामले पर फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने आधिकारिक बयान जारी किया गया और कहा गया कि वे इस मामले को देख रहे हैं. मेटा के कम्युनिकेशन हेड एंडी स्टोन ने ट्वीट किया, “हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो रही है. हम अभी इस पर काम कर रहे हैं.”
फेसबुक डाउन पर एलन मस्क ने कसा तंज
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने इस मुद्दे पर तंज कसते हुए पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा, ”अगर आप यह पोस्ट रीड कर पा रहे हैं तो यह इस वजह से है क्योंकि हमारा सर्वर ठीक तरह से काम कर रहा है.”
.
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 22:17 IST