फिर कहां मिलेंगे इतने सस्ते दाम में 2 iPhone, ऐसी गजब डील देख ऐपल फैंस की हुई मौज

ऐपल आईफोन किसे पसंद नहीं होता है, और हर कोई चाहता है कि इसे कम दाम में खरीद लिया जाए. नए आईफोन के दाम तो आसमान छूते हैं, लेकिन ई-कॉमर्स  प्लैटफॉर्म पर समय-समय पर ऑफर मिलता रहता है, जिसके तहत ऐपल आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस को सस्ते में खरीदा जा सकता है. इन दोनों फोन पर बैंक कार्ड ऑफर, EMI ट्रांसैक्शन और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है, साथ ही इसपर नो-कॉस्ट EMI का फायदा भी पाया जा सकता है.

फ्लिपकार्ट ने iPhone 14 के बेस 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 56,999 रुपये में लिस्ट किया है, जो कि इसकी लॉन्च की कीमत 69,990 रुपये से कम है. वहीं इसके 256जीबी को 69,999 रुपये और 512जीबी को 86,999 रुपये में लिस्ट किया गया है.खास बात ये है कि ग्राहकों को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा इस आईफोन  को 2,004 रुपये प्रति महीने के EMI ऑप्शन पर घर लाया जा सकता है. इतना ही नहीं एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक इस आईफोन को 55,500 रुपये की छूट पर घर लाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-फोन में छुपी होती है एक सीक्रेट Setting, ऑन किया तो एकदम नया हो जाएगा मोबाइल, नहीं जानते लोग

iPhone 14 Plus पर भी है छूट
ऐपल आईफोन 14 प्लस के 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 66,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. वहीं इसके 256जीबी मॉडल को 76,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा फोन के 512जीबी वेरिएंट को 96,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. फोन की खरीद के लिए अगर आप ICICI डेबिट कार्ड, सिटी बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा.

इसके बाद ऐपल आईफोन 14 प्लस की शुरुआती कीमत 64,999 रुपये हो जाती है. इसके अलावा फोन को नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर भी घर लाया जा सकता है, जिससे कि इसकी शुरुआती कीमत 2,356 रुपये हो जाती है. इसके अलावा फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसके बाद फोन पर 59,000 रुपये की छूट पाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें- आपकी एक गलती से चिथड़े-चिथड़े हो सकते हैं Washing Machine के पुर्जे, कंपनी मना करते थक गई, नहीं मानते लोग

ये दोनों फोन कई खास बातों के साथ आते हैं तो सबसे पहले बात करें आईफोन 14 के फीचर्स की तो इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटीना XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, वहीं आईफोन 14 प्लस में 6.7 इंच का सुपर रेटीना XDR OLED डिस्प्ले दिया जाता है. ये दोनों मॉडल ऐपल के A15 बायोनिक SoC चिपसेट मिलता है.

कैमरे के तौर पर iPhone 14 और iPhone 14 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर दिया गया है. उनके सामने 12 मेगापिक्सल का शूटर है. इसके अलावा, धूल और पानी से बचाव के लिए इन फोन को IP68 की रेटिंग मिलती है.

Tags: Apple, Flipkart, Iphone, Mobile Phone, Tech news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *