फटाफट उठा लो मारुति की ये कार, ₹32000 बचाने का गोल्डन चांस; कई कामों में होता है इसका इस्तेमाल

मारुति सुजुकी के लिए एक कार ऐसी है जो अपने सेगमेंट में नंबर-1 है। इतना ही नहीं, इस सेगमेंट में दूसरी कंपनियों के पास गाड़ी ही नहीं है। हम बात कर रहे हैं मारुति ईको की। ईको वैन कैटेगरी में आती है। साथ ही, मारुति ने इस मल्टी यूजेज के लिए डिजाइन किया है। इसका इस्तेमाल वैन के साथ कार्गो और एम्बुलेंस में भी किया जाता है। इस महीने कंपनी इस कार पर 32,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी इसके पेट्रोल और CNG दोनों मॉडल पर डिस्काउंट दे रही है। ये ऑफर 31 मार्च तक वैलिड रहेगा। ऐसे में आप इस महीने इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको बढ़िया डिस्काउंट मिल जाएगा।

Maruti Suzuki Eeco Discount March 2024Maruti Suzuki Eeco Discount March 2024Maruti Suzuki Eeco Discount March 2024Maruti Suzuki Eeco Discount March 2024Maruti Suzuki Eeco Discount March 2024

न्यू मारुति ईको के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति ईको के डायमेंशन की बात करें तो ईको की लंबाई 3,675mm, चौड़ाई 1,475mm और ऊंचाई 1,825mm है। एम्बुलेंस वर्जन की ऊंचाई 1,930mm है। कंपनी के इसके पुराने G12B पेट्रोल मोटर को नए K सीरीज 1.2-लीटर इंजन से बदल दिया है। नई ईको को 13 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस बॉडी स्टाइल शामिल हैं।

न्यू ईको पेट्रोल से मैक्सिमम आउटपुट 80.76 PS और 104.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। जबकि CNG से घटकर 71.65 PS और 95 Nm का अधिकतम टॉर्क हो जाता है। टूर वैरिएंट के लिए कंपनी का दावा है कि गैसोलीन ट्रिम के लिए 20.2 km/l और CNG के लिए 27.05 km/kg है। वहीं, पैसेंजर ट्रिम के लिए पेट्रोल के लिए माइलेज 19.7 km/l और CNG के लिए 26.78 km/kg तक कम हो जाता है।

कंपनी अब ईको में 11 सेफ्टी फीचर्स दे रही है, जो सेफ्टी से जुड़े सभी मौजूदा और कुछ आने वाले नियमों को पूरा करती है। इनमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, इंजन इमोबिलाइजर, दरवाजों के लिए चाइल्ड लॉक, सीट बेल्ट रिमाइंडर, EBD के साथ ABS, डुअल फ्रंट एयरबैग शामिल हैं।

हालांकि क्रिएचर कम्फर्ट फीचर्स ईको की विशेषता नहीं है, लेकिन इस अपडेट के साथ मारुति ने नई ईको को थोड़ा मॉर्डन बना दिया है। ईको को अब एक नया स्टीयरिंग व्हील और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। दोनों यूनिट कंपनी ने अपनी एस-प्रेसो और सेलेरियो से ली हैं। पुराने स्लाइडिंग AC कंट्रोल को भी नई रोटरी यूनिट से बदल दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *