फटाफट इस शोरूम से खरीद लो टाटा की ये प्रीमियम हैचबैक, 1 लाख रुपए ज्यादा की हो जाएगी बचत

टाटा की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को इस महीने कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से खरीदते हैं, तब तगड़ा डिस्काउंट मिल जाएगा। दरअसल, कंपनी ने इसे देश के जवानों के लिए उपलब्ध करा दी है। इन जवानों से इस कार की कीमत पर GST काफी कम लिया जाता है। यानी कार के जो मॉडल CSD पर मिलेंगे, उनमें 28% GST की जहह सिर्फ 14% GST ही देना होगा। CSD में अल्ट्रोज के कुल 13 वैरिएंट मिल रहे हैं। बता दें कि इस प्रीमियम हैचबैक का सीधा मुकाबला मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा से होता है।

CSD पर इसकी शुरुआती कीमत 5,99,688 रुपए है। जबकि शोरूम पर इसकी कीमत 6,99,900 रुपए है। यानी CSD पर इसके बेस मॉडल की कीमत में 1,00,212 रुपए का अंतर है। वहीं, इसके XM Plus S वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8,09,900 रुपए है। जबकि CSD पर इसकी कीमत 6,93,293 रुपए है। यानी इसे खरीदने पर 1,16,607 रुपए बच जाएंगे। चलिए आपको इसके सभी वैरिएंट की CSD प्राइस लिस्ट दिखाते हैं।

CSD VS EX-SHOWROOM PRICE COMPARISON
Variant Ex-Showroom Price Difference CSD Price (w/ GST)
1.2L Normal Petrol-Manual
XM Rs. 6,99,900 Rs. 1,00,212 Rs. 5,99,688
XM S Rs. 7,44,900 Rs. 1,10, 264 Rs. 6,34,636
XM Plus Rs. 7,59,900 Rs. 1,12,690 Rs. 6,47,210
XM Plus S Rs. 8,09,900 Rs. 1,16,607 Rs. 6,93,293
XZ Rs. 8,59,900 Rs. 1,22,127 Rs. 7,37,773
XZ Plus S Rs. 9,09,990 Rs. 1,15,814 Rs. 7,94,176
1.2L Petrol-Automatic
XZA Rs. 9,69,900 Rs. 1,09,106 Rs. 8,60,794
XZA Plus S Rs. 10,09,990 Rs. 1,13,616 Rs. 8,96,374
1.5L Diesel-Manual
XZ Rs. 9,89,900 Rs. 1,37,984 Rs. 8,51,916
1.2L CNG-Manual
XM Plus Rs. 8,44,900 Rs. 1,06,254 Rs. 7,38,646
XM Plus S Rs. 8,94,900 Rs. 1,16,553 Rs. 7,78,347
XZ Rs. 9,59,900 Rs. 1,07,981 Rs. 8,51,919
XZ Plus S Rs. 10,09,990 Rs. 1,13,616 Rs. 8,96,374
सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

टाटा अल्ट्रोज रेसर लाने की भी तैयारी
टाटा ने अल्ट्रोज रेसर में कई नए फीचर शामिल किए हैं। जैसे हेडअप 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वॉइस इनेबल सनरूफ और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर शामिल है। इस हैचबैक कार में वायरलेस फोन चार्जर, लेदरेट सीटें, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग भी मिलेंगे। कार के अंदर ब्लैक-रेड थीम वाला इंटीरियर दिया है। ये देखने में इतना शानदार है कि इस पर से नजर हटाना मुश्किल काम हो जाता है। कार के कई एलिमेंट पर रेड कलर का बॉर्डर दिखाई देता है।

टाटा ने अपनी इस SUV में नए वैरिएंट जोड़े, अब बिना गियर डाले इसे जमकर दौड़ाएं

टाटा अल्ट्रोज रेसर का इंजन
टाटा ने अल्ट्रोज रेसर दमदार इंजन लगाया है। इसमें टाटा नेक्सन वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 120Ps की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं रेगुलर अल्ट्रोज की बात करें तो इसमें 110Ps पावर और 140Nm टॉर्क वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

विदेशियों की भा गई भारत में तैयार हुई ये SUV, उम्मीद से ज्यादा यूनिट बेच डालीं

अल्ट्रोज में पहली बार सनरूफ
इसमें ब्लैक-आउट सनरूफ और एक जेट ब्लैक बोनट दिया है। इसमें दो सफेद रेसिंग स्ट्राइप्स और फ्रंट फेंडर पर रेसर बैज मिलता है। रेसर में शार्क फिन एंटीना और रियर स्पॉइलर भी मिलता है। इसमें वॉयस असिस्ट के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सनरूफ भी मिलती है। इसके साथ इसमें 6 एयरबैग्सस, 5 स्टार क्रैश सेफ्टी, दमदार इंजन, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट जैसे फीचर्स वाली ये अपने सेगमेंट की पहली कार है। माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपए तक हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *