फटाक से उठा लीजिए टाटा नेक्सन डार्क एडिशन, सामने आईं SUV की ऑन-रोड कीमतें; सेफ्टी और लुक में इसका कोई तोड़ नहीं

इस महीने की शुरुआत में टाटा मोटर्स ने देश में नेक्सन एसयूवी का डार्क एडिशन लॉन्च किया, जिसकी कीमतें 11.45 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती हैं। ये एसयूवी क्रिएटिव और फियरलेस नाम के दो वैरिएंट में उपलब्ध है। इस खास वैरिएंट की कीमत इसके समतुल्य वैरिएंट की कीमत से 35,000 रुपये से ज्यादा है। अगर आप इस एसयूवी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां पर आपको भारत के टॉप-10 शहरों में हाल ही में लॉन्च हुई टाटा नेक्सन डार्क एडिशन की ऑन-रोड कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं, तो आइए नीचे दिए गए ग्राफ पर एक नजर डालते हैं।

शहर बेस वैरिएंट टॉप वैरिएंट
मुंबई Rs. 13.63 lakh Rs. 19.08 lakh
दिल्ली Rs. 13.41 lakh Rs. 18.83 lakh
चेन्नई Rs. 14.30 lakh Rs. 19.68 lakh
कोलकाता Rs. 13.37 lakh Rs. 18.40 lakh
बैंगलोर Rs. 13.84 lakh Rs. 19.52 lakh
हैदराबाद Rs. 14.17 lakh Rs. 19.51 lakh
अहमदाबाद Rs. 12.76 lakh Rs. 17.54 lakh
पुणे Rs. 13.63 lakh Rs. 19.08 lakh
चंदीगढ़ Rs. 12.75 lakh Rs. 17.53 lakh
कोच्चि Rs. 13.93 lakh Rs. 19.49 lakh

इंजन पावरट्रेन

टाटा नेक्सन डार्क एडिशन के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें आपको 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल या 1.5-लीटर डीजल इंजन विकल्प मिल सकता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड DCT और एक AMT यूनिट ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है।

सावधान! इस कंपनी की 3 बाइक में आई खराबी, चलाते वक्त हो सकता है एक्सीडेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *