मुंबईः बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे. उनके साथ उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन भी इस भव्य आयोजन का हिस्सा बने. अब राम मंदिर के उद्घाटन के 17 दिन बाद एक बार फिर अमिताभ बच्चन अयोध्या पहुंचे हैं. ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर बिग बी अचानक फिर क्यों अयोध्या पहुंचे हैं. अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में जमीन भी खरीदी है, ऐसे में कुछ का सोचना है कि बिग बी अपने प्लॉट की रजिस्ट्री के लिये या तो फिर श्रीराम लला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे हैं. लेकिन, ये बात और है कि बिग बी इन दोनों वजहों से नहीं बल्कि एक अलग ही वजह से अयोध्या पहुंचे हैं.
.
Tags: Amitabh bachchan, Ayodhya, Bollywood
FIRST PUBLISHED : February 9, 2024, 10:21 IST