प्रेस से जले कपड़ों को इस तरह घर में ही चुटकियों में करें रफू, जानें टेलर वाला इंस्टेंट तरीका

<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>Lifestyle Tips: </strong>किसी भी शादी फंक्शन में जाने से पहले या डेली रूटीन में कपड़े पहनने से पहले हम कपड़ों को प्रेस करते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जल्दबाजी में कपड़े प्रेस करने के दौरान कपड़े प्रेस में चिपक जाते हैं और जल जाते हैं. जिसे कई बार हमें फेंकना पड़ता है या फिर टेलर के पास जाकर इसे रफू करवाना पड़ता है, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आप घर बैठे बैठे ही अपने जले हुए कपड़ों को आसानी से रफू कर सके तो चलिए हम आपको बताते हैं आसान सा तरीका.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>इस तरह करें जले हुए कपड़ों को रफू&nbsp;</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">अगर आपका कोई कपड़ा जैसे साड़ी, सूट, शर्ट जल गया है तो इसे रफू करने के लिए सबसे पहले जिस जगह पर कपड़ा जला है वहां कच्चे धागे की सिलाई करनी होगी. अब आपको एक फ्रेम लेना है, इस फ्रेम को टाइट सेट करें, इस बात का ध्यान रखें कि कपड़े पर सिलवट ना आए. अब चारों तरफ डॉट लगा लीजिए, इसके बाद धागे से कपड़े पर बारीक सिलाई कर लीजिए. इस बात का ध्यान रखें कि आपको एक धागा छोड़कर दूसरा धागा लेना है, ऐसे में आप कपड़े को आसानी से घर में रफू कर सकते हैं.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>रफू करने का दूसरा तरीका&nbsp;</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">अगर आप घर पर रफू करने का दूसरा तरीका जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पहले ताना चढ़ाना होगा और फिर बाना करना होगा. इसके लिए सबसे पहले सेम फैब्रिक के धागे को ले लें, अब जो धागे के गांठ वाला हिस्सा है उसे हम अंदर की तरफ रखेंगे और इसके बाद एक धागे को छोड़कर दूसरे धागे को लेना है. ऐसे में इसकी बुनाई होती जाएगी. इसमें हमेशा एक तार उठाते हैं और एक तार को बैठाते हैं. इस तरीके से आप धीरे-धीरे करके अपने कपड़े को आसानी से रफू कर सकते हैं.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें&nbsp;</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong><a title="छोटे बच्चों की स्किन काफी सेंसिटिव होती है, जानें सर्दियों में कैसे रखें ख्याल 5 Photos" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/lifestyle/the-skin-of-small-children-is-very-sensitive-know-how-to-take-care-in-winter-2588350/amp" target="_self">छोटे बच्चों की स्किन काफी सेंसिटिव होती है, जानें सर्दियों में कैसे रखें ख्याल 5 Photos</a></strong></div>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *