प्री-वेडिंग में शामिल होने निकले खिलाड़ी, क्रिकेटर से लेकर बैडमिंटन स्टार का जमावड़ा, जानिए कौन-कौन करेगा शिरकत

नई दिल्ली. दुनिया की सबसे चर्चित शादी की प्री वेडिंग में तमाम सेलिब्रिटी पहुंच रहे हैं. हम बात कर रहे हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट और उनकी पत्नी शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के शादी की. प्री वेडिंग का कार्यक्रम अगले तीन दिन तक चलने वाला है जिसमें तमाम सेलिब्रिटी के साथ खेल के बड़े नाम भी शामिल होने वाले हैं.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इस साल जुलाई में होनी है लेकिन इससे पहले प्री वेडिंग का तीन दिवसीय कार्क्रम आयोजित किया गया है. इसमें दुनियाभर से तमाम सेलिब्रिटी शामिल हो रहे हैं. इसमें भारतीय खिलाड़ियों को भी आने का निमंत्रण दिया गया है. शुक्रवार 1 मार्च से रविवार 3 मार्च तक यह प्री वेडिंग का कार्यक्रम जामनगर में आयोजित किया जा रहा है.

इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने वाले भारतीय खिलाड़ी की लिस्ट में क्रिकेट से सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कुणाल पंड्या शामिल हैं. वहीं वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर और मुंबई इंडियंस से जुड़े ड्वेन ब्रावो भी प्री वेडिंग में शामिल होंगे. इसके अलावा बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल पति पारुपल्ली कश्यप के साथ जामनगर के लिए रवाना हुई.

पूर्व क्रिकेटरों की बात करें तो लिस्ट में सारे बड़े नाम शामिल हैं. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी प्री वेडिंग में शामिल होने पहुंचे. इसके अलावा महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजली और बेटी सारा के साथ नजर आए.

Tags: Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations, Hardik Pandya, Ishan kishan, Ms dhoni, Sachin tendulkar, Saina Nehwal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *