प्राइवेट हॉस्पिटल में भी नहीं होता इन मरीजों का ऑपरेशन, सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने दिखाया कमाल

मुकेश पांडेय/मिर्जापुर : मेडिकल कॉलेज के अधीन होने के बाद मंडलीय अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज मिल रहा है. मिर्जापुर जिले में स्थित मंडलीय अस्पताल के डॉक्टरों ने नया कीर्तिमान रचा दिया है. अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने हेपेटाइटिस बी पॉजिटिव मरीज के कूल्हे का सफल ऑपरेशन किया है. ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत स्थिर है.

सिटी विकास खंड के नकहरा गांव की रहने वाली 65 साल की बुजुर्ग चमेला देवी हैपेटाइटिस बी पॉजिटिव हैं. उनका कुल्हा टूट गया था तो ऑपरेशन होना था. उनके इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल तैयार नहीं हो रहे थे. एक जुलाई को उनके बेटे नंदलाल बिंद ने इलाज के लिए अपनी मां को मंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे. 7 दिनों तक भर्ती करने के बाद डॉ. राजकुमार के नेतृत्व में डॉ. प्रतीक पाठक और उनकी टीम ने मरीज का सफल ऑपरेशन किया है.

मरीज चमेला के बेटे नंदलाल बिन्द ने डॉक्टरों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मां काफी परेशान थी. हमने प्राइवेट अस्पताल में इलाज का प्रयास किया, वहां डॉक्टर ऑपरेशन करने के लिए तैयार नहीं हुए. मंडलीय अस्पताल के डॉक्टरों ने ख्याल रखते हुए सफल ऑपरेशन किया है.

थोड़ा मुश्किल था ऑपरेशन

डॉक्टर राजकुमार ने बताया कि मरीज की स्थिति ठीक नहीं थी. ऑपरेशन थोड़ा मुश्किल था, लेकिन नामुकिन जैसा नहीं था. हमारी टीम ने प्रयास करके सफल ऑपरेशन किया है. हम चाहते हैं कि मरीजों को हर संभव सुविधाएं यहीं पर मिल जाएं, ताकि उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भटकना ना पड़े.

प्राइवेट अस्पतालों में आसानी से नहीं होते ऐसे ऑपरेशन
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके श्रीवास्तव ने बताया कि मरीजों की सुविधाओं के लिए हरसंभव इलाज उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है. डॉ. राजकुमार के नेतृत्व में टीम ने हेपेटाइटिस बी के मरीज का सफल ऑपरेशन किया है. प्रायः ऐसा ऑपरेशन प्राइवेट अस्पतालों में नहीं हो सकता है, लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों का प्रयास रंग ला रहा है.

FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 16:21 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *