पैसा रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही रेनॉल्ट की नई 7-सीटर कार; बड़ी फैमिली भी हो जाएगी फिट

फ्रांस की दिग्गज कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट भारत में डस्टर की पापुलैरिटी के बाद एक नई 7-सीटर एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि अपकमिंग 7-सीटर एसयूवी डस्टर पर बेस्ड होगी। कंपनी की नई एसयूवी 3-लाइन को साझा करेगी और अगले साल की दूसरी छमाही में लॉन्च होगी। हाल में ही कंपनी ने रेनॉल्ट डस्टर के लेटेस्ट जेनरेशन को ग्लोबली अनवील किया है। अब रेनॉल्ट डस्टर ग्राहकों के लिए 7-सीटर वेरिएंट में भी उपलब्ध होगी। अपकमिंग 7-सीटर एसयूवी का नाम रेनॉल्ट बिगस्टर (Renault Bigster) होगा जो पुरानी डस्टर से 300 मिलीमीटर अधिक लंबी होगी। बता दें कि हाल में ही अपकमिंग एसयूवी को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आइए जानते हैं अपकमिंग रेनॉल्ट बिगस्टर के बारे में विस्तार से।

ऐसा हो सकता है कार का एक्सटीरियर

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग रेनॉल्ट बिगस्टर एसयूवी में रेगुलर डस्टर के साथ कई कॉम्पोनेंट्स साझा किए जाएंगे। इसके अलावा, अपकमिंग एसयूवी के एक्सटीरियर में बड़े बदलाव भी होंगे। अपकमिंग बिगस्टर की लंबाई 4.6 मीटर होने की उम्मीद है। वहीं, रेगुलर डस्टर की लंबाई 3.34 मीटर है। अगर डिजाइन की बात करें तो टेस्ट म्यूल से इसमें लंबा रियर ओवरहैंग, एक बड़ा क्वार्टर ग्लास और लंबे रियर डोर होने की संभावना दिखती है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर ने खरीदी नई लग्जरी SUV, जानिए कितनी है कीमत

कार के केबिन में मिलेंगे धांसू फीचर्स

दूसरी ओर अगर अपकमिंग एसयूवी के इंटीरियर की बात करें तो इसमें बहुत कुछ डस्टर से मिलता-जुलता देखने को मिल सकता है। अपकमिंग 7-सीटर एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हवादार सीटें, वायरलेस चार्जर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ADAS टेक्नोलॉजी से लैस होने की उम्मीद है। बता दें कि रेनॉल्ट बिगस्टर 7-सीटर एसयूवी को कंपनी न्यू-जनरेशन डस्टर की लॉन्चिंग के बाद ही भारत में एंट्री करावाएगी।

कुछ ऐसा हो सकता है एसयूवी का पावरट्रेन

दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो अपकमिंग बिगस्टर में ग्राहकों को दो हाइब्रिड इंजन के ऑप्शन मिलेंगे। पहला इंजन 1.6 लीटर 40सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस हो सकता है जो 49bhp की अधिकतम पावर जेनरेट। वहीं, दूसरा इंजन 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस हो सकता है जो 130bhp की अधिकतम पावर आउटपुट देता है। बता दें की अपकमिंग बिगस्टर में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *