पैनोरमिक सनरूफ और कई लग्जरी फीचर्स के साथ आएगी महिंद्रा XUV3X0, ब्रेजा, नेक्सन और वरना को मिलेगी टक्कर

भारतीय एसयूवी निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) अपकमिंग महिंद्रा XUV3X0 के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में धूम मचाने की तैयारी कर रही है। इसे मौजूदा XUV300 के अपग्रेड के रूप में पेश किया गया है। यह नया मॉडल 29 अप्रैल 2024 को अपनी ग्लोबल शुरुआत करने के लिए तैयार है। पहले के टीजर में कार के एक्सटीरियर की झलक दिखाई गई थी। हाल ही में महिंद्रा के चीफ डिजाइन ऑफिशियल प्रताप बोस द्वारा इसका टीजर शेयर किया गया है। महिंद्रा ने अब और भी अधिक डिटेल्स शेयर की है।

ग्राहकों की पहली पसंद बन गई ₹6.13 लाख की ये छोटी SUV

बोस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर शेयर किए गए टीजर XUV3X0 के लिए एक नए इंटीरियर सेटअप का संकेत देता है, जो अपडेटेड XUV400 से इंस्पायर है। कॉम्पैक्ट एसयूवी में 26.04 सेमी. टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होने की उम्मीद है, जो एक एडवांस और इमर्सिव ड्राइविंग एक्सपीरियंस का वादा करता है।

बेहतर कंफर्ट और फीचर्स

नए डैशबोर्ड के अलावा टीजर इंटीरियर की व्हाइट थीम और एक पैनोरमिक सनरूफ पर भी लाइट डालता है, जो रियर के पैसेंजर डिब्बे तक फैला हुआ है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एक वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल और बहुत कुछ मिलता है, जो बेहतरीन कंफर्ट और फीचर्स का वादा करता है।

दोबारा डिजाइन की गई ग्रिल

महिंद्रा के पिछले टीजर वीडियो में XUV3X0 की दोबारा डिजाइन की गई ग्रिल, C-साइज की LED DRLs और फ्रंट में हेडलाइट्स के साथ-साथ पीछे की तरफ कनेक्टेड टेल लाइट्स दिखाई गई थीं। वीडियो में वेंटीलेटेड सीट्स और एक प्रीमियम साउंड सिस्टम को शामिल करने का भी संकेत दिया गया है। एसयूवी के अलॉय व्हील डिजाइन को भी नया रूप दिया गया है, जो इसे अपने पुराने मॉडल XUV300 से अलग रखता है।

इंजन पावरट्रेन

नई कॉम्पैक्ट एसयूवी में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। उम्मीद है कि महिंद्रा XUV3X0 में XUV300 के समान ही इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन होंगे। वर्तमान में XUV300 फेसलिफ्ट दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्शन और एक डीजल इंजन प्रदान करती है। 

इसमें मिलने वाला 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 108 bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 1.2-लीटर GDi टर्बो इंजन 128bhp की पावर और 230Nm या 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें मिलने वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन 115 bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सभी इंजन मानक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं, जबकि टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन 6-स्पीड AMT ट्रांसमिशन भी प्रदान करते हैं।

किससे होगा इसका मुकाबला?

महिंद्रा अपने लॉन्च से पहले भारत में XUV300 फेसलिफ्ट एसयूवी और अपकमिंग 5-डोर थार एसयूवी का रोड टेस्टिंग कर रहा है। XUV3X0 अन्य सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वरना और किआ सोनेट को टक्कर देगी।

लोगों के दिलों-दिमाग में बस गई हुंडई की ये SUV, फिर बनी बिक्री में नंबर-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *