पूर्व ऑलराउंडर अनिल कुंबले की दिलचस्प लव स्टोरी: एक बेटी की मां से की शादी

Last Updated:

Indian Cricketer Love Story: भारत के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले की लव स्टोरी दिलचस्प रही है. उन्होंने शादीशुदा महिला से प्यार किया था और बाद में उनसे शादी भी की थी. आइए जानते हैं उनकी लव स्टोरी.

शादीशुदा से प्यार, बेटी को अपनाया, भारतीय क्रिकेटर की दिलचस्प लव स्टोरी

सबसे दाहिने में अनिल कुंबले की वाइफ.

हाइलाइट्स

  • अनिल कुंबले ने चेतना रामतीर्थ से शादी की थी.
  • उन्होंने चेतना की 4 साल की बेटी को भी अपनाया.
  • कुंबले ने टेस्ट और वनडे में 300+ विकेट लिए हैं.

नई दिल्ली. भारतीय टीम के कई क्रिकेटरों की लव स्टोरी दिलचस्प रही है. ‘जंबो’ के नाम से मशहूर क्रिकेटर की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. जिन्होंने एक बेटी की मां को ही दिल दे दिया था और बाद में उससे शादी भी की थी. आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. जी हां हम अनिल कुंबले (Anil Kumble) की बात कर रहे हैं. जिन्होंने भारत के लिए कई मैचों में जीत में बड़ा योगदान दिया है.

अनिल कुंबले एक बार ट्रेव एजेंसी में काम करने वाली लड़की चेतना रामतीर्थ से मिले थे. पहली मुलाकात में ही वह चेतना को दिल दे बैठे थे. चेतना शादीशुदा थी लेकिन वह अपनी निजी लाइफ से खुश नहीं थी और साल 1998 में उन्होंने अपने पति से अलग रहने का फैसला किया. अनिल कुंबले ने भी इस प्रोसेस में उनका साथ दिया था. शुरुआत में चेतना अनिल से शादी के लिए तैयार नहीं थी.

चेतना का मानना था कि वह नए रिश्ते में आने के लिए तैयार नहीं है और उनका भरोसा इन सब से उठ गया है. हालांकि, वह बाद में अनिल से शादी के लिए मान गई थी. दोनों ने 1999 में शादी कर ली थी. अनिल ने चेतना से तब शादी की थी जब चेतना की 1 छोटी बेटी भी थी. जो कि 4 साल की थी. हालांकि, कुंबले को इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ा. वह चेतना की बेटी को साथ लेकर रहने लगे.

बता दें कि अनिल के अब कुल 3 बच्चे हैं. वह अक्सर अपने बच्चों के साथ फोटो भी पोस्ट करते हैं. अनिल कुंबले भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब कई मैचों में कॉमेंट्री करते हुए नजर आते हैं. कुंबले ने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में 300 से अधिक विकेट झटके. उन्होंने 132 टेस्ट में 619 विकेट लिए हैं. 35 बार वह 5 और 8 बार 10 विकेट ले चुके हैं. 74 रन देकर 10 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. वे 271 वनडे में 337 विकेट भी ले चुके हैं.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

शादीशुदा से प्यार, बेटी को अपनाया, भारतीय क्रिकेटर की दिलचस्प लव स्टोरी

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *