Last Updated:
Indian Cricketer Love Story: भारत के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले की लव स्टोरी दिलचस्प रही है. उन्होंने शादीशुदा महिला से प्यार किया था और बाद में उनसे शादी भी की थी. आइए जानते हैं उनकी लव स्टोरी.

सबसे दाहिने में अनिल कुंबले की वाइफ.
हाइलाइट्स
- अनिल कुंबले ने चेतना रामतीर्थ से शादी की थी.
- उन्होंने चेतना की 4 साल की बेटी को भी अपनाया.
- कुंबले ने टेस्ट और वनडे में 300+ विकेट लिए हैं.
नई दिल्ली. भारतीय टीम के कई क्रिकेटरों की लव स्टोरी दिलचस्प रही है. ‘जंबो’ के नाम से मशहूर क्रिकेटर की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. जिन्होंने एक बेटी की मां को ही दिल दे दिया था और बाद में उससे शादी भी की थी. आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. जी हां हम अनिल कुंबले (Anil Kumble) की बात कर रहे हैं. जिन्होंने भारत के लिए कई मैचों में जीत में बड़ा योगदान दिया है.
चेतना का मानना था कि वह नए रिश्ते में आने के लिए तैयार नहीं है और उनका भरोसा इन सब से उठ गया है. हालांकि, वह बाद में अनिल से शादी के लिए मान गई थी. दोनों ने 1999 में शादी कर ली थी. अनिल ने चेतना से तब शादी की थी जब चेतना की 1 छोटी बेटी भी थी. जो कि 4 साल की थी. हालांकि, कुंबले को इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ा. वह चेतना की बेटी को साथ लेकर रहने लगे.
बता दें कि अनिल के अब कुल 3 बच्चे हैं. वह अक्सर अपने बच्चों के साथ फोटो भी पोस्ट करते हैं. अनिल कुंबले भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब कई मैचों में कॉमेंट्री करते हुए नजर आते हैं. कुंबले ने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में 300 से अधिक विकेट झटके. उन्होंने 132 टेस्ट में 619 विकेट लिए हैं. 35 बार वह 5 और 8 बार 10 विकेट ले चुके हैं. 74 रन देकर 10 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. वे 271 वनडे में 337 विकेट भी ले चुके हैं.
Contact: satyam.sengar@nw18.com
.