विक्रम कुमार झा/पूर्णिया:- आपने जरुर सुना होगा मेहनत करने वालों के आगे सफलता भी कदम चूमती है. आज इसी का जीता जागता उदाहरण पूर्णिया का लड़का ऋषभ है. जिन्होंने अपनी कठिन मेहनत और प्रयास से एसएससी सीजीएल की परीक्षा पास कर कंट्रोरल जनरल आफ अकाउंटेंट के पद को प्राप्त किया. अब उनकी नौकरी दिल्ली के कार्यालय में लगी है. ऋषभ अपनी सफलता से खुश नहीं हैं, क्योंकि उनका लक्ष्य काफी बड़ा है. अपने लक्ष्य की तैयारी में वो जुट गए हैं.
ऋषभ की मेहनत ने दिलाई सफलता
पूर्णिया के युवा ऋषभ कहते हैं कि उन्होंने काफी संघर्षों को झेला. उन्हें कई लोगों के ताने भी सुनने पड़े. ऋषभ ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पूर्णिया में ही की और पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने सरकारी नौकरी की तरफ अपनी तैयारी शुरू कर दी. पिछले तीन सालों में वो कई बार असफल हुए. एक बार तो अपने पिता को कोरोना से बचाने के लिए ऋषभ ने पढ़ाई को भी दाव पर लगा दिया. फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और कई बार असफल होने के बाद आज सफलता पाई है.
कई विपदा की किया सामना
ऋषभ कहते हैं कि मेरे पिता पूर्णिया के लाइन बाजार में ही साधारण मेडिकल शॉप की दुकान चलाते हैं. साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले ऋषभ कई मुश्किल दौर से गुजर चुके हैं. उनके ऊपर कई विपदा आई, जिससे वो पूरी तरह टूट चुके थे. लेकिन अपनी मंजिल पाने के लिए और परिवार की स्थिति को देखते हुए उन्होंने हार नहीं मानी. अपने गुरू आशुतोष सर के मार्गदर्शन पर ऋषभ तैयारी करते रहे. फिर एसएससी सीजीएल की परीक्षा में 6 दिसंबर को पास आउट होकर कंट्रोरल जनरल ऑफ अकाउंटेंट के पद पर चयनित हुए. उन्होंने कहा कि मेरा शुरू से ही सपना यूपीएससी क्वालीफाई कर बड़े सरकारी अधिकारी के पद पर नौकरी करने का है. ऋषभ काम करने के दौरान ही यूपीएससी की तैयारी जारी रखेंगे.
नोट:- बिहार का ये शहर है कचरा मुक्त, डिप्टी सीएम दे चुके हैं मिसाल, इस दिन राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित
युवाओं को संदेश दिया ये संदेश
ऋषभ कहते हैं की पढ़ाई के दौर में कोई भी युवा हार ना माने. एक बार या दो बार असफल होने के बाद कई लोग रास्ता बदल देते हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल ना करें, क्योंकि आप अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष से सफलता पा सकते हैं. आप अपने बुरे समय को बदल सकते हैं और अपनी मंजिल को आसानी से पा सकते हैं.
बेटे की काबिलियत पर है गर्व
ऋषभ के पिता संजय कुमार सिन्हा और माता बबीता सिन्हा ने कहा कि उन्हें अपने बेटे इस सफलता पर काफी गर्व है. ऋषभ उनके इकलौते बेटे हैं और आज सरकारी अधिकारी के पद पर उनका चयन हुआ है. इससे उनके परिवार वाले और माता-पिता काफी खुश हैं. उन्हें कई मुश्किलों से गुजरना पड़ा है, फिर जाकर सफलता मिली है. ऋषभ के माता-पिता का कहना है कि सब का बेटा सफल हो, यही ईश्वर से प्रार्थना हैं.
.
Tags: Bihar News, Local18, Purnia news, SSC exam
FIRST PUBLISHED : January 7, 2024, 13:43 IST