पिता के निधन के बाद भी नहीं टूटी यह बेटी, बनीं डिप्टी एसपी, युवाओं को दिए सफलता के मंत्र, पढ़ें आकांक्षा की कहानी

Last Updated:

Success Story: उत्तर प्रदेश की आकांक्षा गौतम ने हाल ही में मुरादाबाद में पुलिस ट्रेनिंग पूरी कर डिप्टी एसपी की जिम्मेदारी संभाल ली है. महाराजगंज निवासी आकांक्षा की पोस्टिंग अब पूर्वांचल के चंदौली जिले में हुई ह…और पढ़ें

X

डिप्टी

डिप्टी एसपी ने हांसिल की सफलता।

हाइलाइट्स

  • आकांक्षा गौतम ने पिता की मौत के बाद भी मेहनत जारी रखी.
  • मुरादाबाद में ट्रेनिंग पूरी कर चंदौली में तैनाती मिली.
  • युवाओं को लक्ष्य पर फोकस और निरंतर मेहनत की सलाह दी.

मुरादाबाद में एक डिप्टी एसपी आकांक्षा गौतम की हाल ही में ट्रेनिंग कंप्लीट हुई है और उन्हें नई जगह तैनाती मिली है. आकांक्षा गौतम का कहना है कि युवाओं को बिना हॉप्लेक्स हुए अपने लक्ष्य पर फोकस करना चाहिए. पुलिस की लाइन में मेहनत जरूर लगती है. लेकिन, एक दिन सफलता जरूर मिलती है. बस कुछ चीजों को ध्यान में रखना है. इसके साथ ही, मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. उन्होंने बताया की मैंने भी इस सपने को पूरा करने के लिए रात दिन मेहनत की थी. इस बीच में मेरे पिता भी गुजर गए थे. लेकिन, मैंने फिर भी अपने लक्ष्य पर फोकस किया तब जाकर मुझे यह वर्दी मिली है.

वर्दी को देखकर आया जुनून
आकांक्षा गौतम ने बताया कि वर्दी हमारे जीवन में हर जगह अलग-अलग रूप में दिखाई देती है. जब भी हम घर से बाहर निकलते हैं, तो जगह-जगह वर्दीधारी लोग नजर आते हैं. इन्हीं को देखकर मेरे मन में यह संकल्प जगा था कि मुझे भी यह वर्दी हासिल करनी है — और मैंने उसे पूरा किया. इस राह में मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहा. उन्होंने आगे बताया कि एक साल पहले उनके पिता का देहांत हो गया था, लेकिन खुशी की बात यह है कि वह उनके सिलेक्शन की खबर सुन चुके थे. अब पूरा परिवार बहुत खुश है और आकांक्षा का सपना है कि इस वर्दी के जरिए वे देश की सेवा करें.


homebusiness

पिता का सपना बनी वर्दी, अब देश सेवा की बारी, बनीं डिप्टी एसपी, पढ़ें कहानी

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *