Last Updated:
Success Story: उत्तर प्रदेश की आकांक्षा गौतम ने हाल ही में मुरादाबाद में पुलिस ट्रेनिंग पूरी कर डिप्टी एसपी की जिम्मेदारी संभाल ली है. महाराजगंज निवासी आकांक्षा की पोस्टिंग अब पूर्वांचल के चंदौली जिले में हुई ह…और पढ़ें

डिप्टी एसपी ने हांसिल की सफलता।
हाइलाइट्स
- आकांक्षा गौतम ने पिता की मौत के बाद भी मेहनत जारी रखी.
- मुरादाबाद में ट्रेनिंग पूरी कर चंदौली में तैनाती मिली.
- युवाओं को लक्ष्य पर फोकस और निरंतर मेहनत की सलाह दी.
मुरादाबाद में एक डिप्टी एसपी आकांक्षा गौतम की हाल ही में ट्रेनिंग कंप्लीट हुई है और उन्हें नई जगह तैनाती मिली है. आकांक्षा गौतम का कहना है कि युवाओं को बिना हॉप्लेक्स हुए अपने लक्ष्य पर फोकस करना चाहिए. पुलिस की लाइन में मेहनत जरूर लगती है. लेकिन, एक दिन सफलता जरूर मिलती है. बस कुछ चीजों को ध्यान में रखना है. इसके साथ ही, मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. उन्होंने बताया की मैंने भी इस सपने को पूरा करने के लिए रात दिन मेहनत की थी. इस बीच में मेरे पिता भी गुजर गए थे. लेकिन, मैंने फिर भी अपने लक्ष्य पर फोकस किया तब जाकर मुझे यह वर्दी मिली है.
डिप्टी एसपी आकांक्षा गौतम ने बताया कि मेरी अभी मुरादाबाद में ट्रेनिंग कंप्लीट हुई है. मेरा निवास स्थान महाराजगंज है. लेकिन, अब मेरी पोस्टिंग चंदौली में हो गई है, जो यूपी के पूर्वांचल रीजन में पड़ता है. यहां पर जो ट्रेनिंग का माहौल है, वह बहुत अच्छा है. यहां पर बहुत अच्छी ट्रेनिंग हुई है. उन्होंने कहा कि यह लाइन एक ऐसी लाइन है, जिसमें काफी मेहनत रहती है. बहुत कम अंतर से हम लोग यहां सिलेक्ट होते हैं. इसलिए यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.
तैयारी कर रहे छात्रों को दी यह सलाह
डिप्टी एसपी आकांक्षा गौतम ने पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि शुरुआत से ही अपना गोल क्लियर रखें और उसी पर फोकस करते हुए आगे की पढ़ाई करें. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के दौरान बिल्कुल भी हॉपलेस न हों. मन में एक स्पष्ट दिशा तय करें और उसी दिशा में लगातार मेहनत करते रहें. अगर आप लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखते हुए मन लगाकर पढ़ाई करेंगे, तो निश्चित ही आपका सिलेक्शन होगा और आप भी मेरी तरह पुलिस की नौकरी पाकर देश की सेवा कर सकेंगे.
.