पापा के दोस्त की बेटी पर फिदा हुआ इंडियन क्रिकेटर, शादी के लिए रखी थी खास शर्त, कहा- वर्ल्ड कप के बाद ही…

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर के चेहरे पर भले ही मुस्कान कम देखने को मिलती हो, लेकिन इस आक्रामक बैटर की क्यूटनेस पर लड़कियां हमेशा से फिदा रही हैं. 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप के हीरो गौतम गंभीर का दिल अपने पिता के दोस्त की बेटी पर आया था. गंभीर ने इसके लिए एक खास शर्त भी रखी थी. आइए जानते है गंभीर ने क्या शर्त रखी थी.

गौतम गंभीर और नताशा जैन के बीच पहले दोस्ती हुई थी. इसके बाद धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़े और फिर शादी के बंधन में बंध गए. गौतम गंभीर ने नताशा जैन से शादी एक शर्त पर की थी. गंभीर को नताशा में सबसे अच्छी बात यह लगती है कि वह उनके साथ कभी भी क्रिकेट के बारे में बात नहीं करती हैं. मैच अच्छा हो या बुरा, इसको लेकर उन्होंने गौतम से कभी बात नहीं की.

Ind vs Eng: यशस्वी जायसवाल के बल्ला का जलवा, चौथे मैच में भी खेली बड़ी पारी, टीम को मुश्किल से निकाला

Gautam Gambhir , Natasha Jain , Natasha Gambhir , Gautam Gambhir Married to Natasha Jain , Gautam Gambhir Natasha Jain love story , Gautam Gambhir married to fathers friend daughter , Gautam Gambhir married Natasha Jain On One Condition , Gautam Gambhir Wife , Gautam Gambhir wife beautiful Photos , Natasha Jain beautiful Photos

गौतम गंभीर ने नताशा जैन से शादी के लिए ये शर्त रखी थी कि वह शादी सिर्फ वर्ल्ड कप के बाद ही करेंगे. गंभीर ने कहा था, ”मेरा एकमात्र फैसला 2011 विश्व कप के बाद शादी करना था. हम उससे पहले एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन मैं 2011 विश्व कप खेलना चाहता था. वह मेरा पहला 50 ओवर का विश्व कप था और मैं वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था.” ठीक ऐसा ही हुआ. दोनों ने वर्ल्ड कप के बाद अक्टूबर में शादी की थी.

गौतम गंभीर और नताशा जैन की शादी एक अरेंज मैरिज थी. हालांकि, कुछ ही मुलाकातों के बाद यह दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. गौतम और नताशा के बिजनेसमैन पिता अच्छे दोस्त थे. उन्हीं के जरिए क्रिकेटर पहली बार नताशा से मिले थे. शुरुआत गौतम और नताशा दोस्त बने, लेकिन कुछ मुलाकातों के बाद ही उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया. दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला लिया. अपने माता-पिता की सहमति के बाद ही दोनों ने सगाई की और 2011 में गुड़गांव में दोनों की शादी हुई.

Tags: Gautam gambhir, Off The Field, Team india, World Cup 2011

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *