‘पापा कहते हैं बदनाम करेगा…’ आदित्य नारायण ने Live शो में फैन से की बदसलूकी, मुनव्वर ने कसा तंज, कही ये बात

मुंबईः हाल ही में आदित्य नारायण का एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में आदित्य छत्तीसगढ़ के भिलाई में आयोजित एक कॉन्सर्ट में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अपना वीडियो रिकॉर्ड कर रहे एक फैन के हाथ पर माइक मारते, उसका फोन छीनते और उसे दूर भीड़ में फेंकते नजर आए थे. सोशल मीडिया पर आदित्य का ये वीडियो खूब वायरल हुआ. अब बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी ने भी आदित्य नारायण के फैन से बदतमीजी करते वायरल वीडियो पर कमेंट किया है.

बुधवार को, बिग बॉस सीजन 17 विनर ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर आदित्य नारायण के इस वायरल वीडियो पर रिएक्शन दिया और सिंगर पर कटाक्ष किया. मुनव्वर ने अपने पोस्ट में आदित्य नारायण के पिता और सिंगर उदित नारायण के गाने ‘पापा कहते हैं’ गाने को एक ट्विस्ट दिया है और आदित्य पर निशाना साधा है. अपने पोस्ट में मुनव्वर ने लिखा- “पापा कहते हैं, बदनाम करेगा! बेटा हमारा ऐसा कांड करेगा,” इसी के साथ मुनव्वर ने हैशटैग ‘आदित्य नारायण’ भी लिखा.

इस हफ्ते की शुरुआत में, आदित्य नारायण का उनके हालिया म्यूजिक कॉन्सर्ट से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. क्लिप में, आदित्य को शाहरुख खान की फिल्म डॉन का गाना ‘आज की रात’ पर परफॉर्म करते देखा गया. इसी बीच उन्होंने एक फैन पर अपना आपा खो दिया. वह अपने माइक से फैन पर वार करते दिखे. इसके बाद उन्होंने अपना परफॉर्मेंस जारी रखने से पहले प्रशंसक का फोन छीन लिया और उसे भीड़ में फेंक दिया. इस घटना के बाद आदित्य को ‘अहंकारी’ करार दे दिया गया और सिंगर की खूब आलोचना हुई.

Munawar Faruqui, Aditya Narayan, munawar faruqui aditya narayan, aditya narayan hitted fan, Udit Narayan, Aditya Narayan father, Aditya Narayan wife, Aditya Narayan controversy, Aditya Narayan movies, Aditya Narayan first movie, Aditya Narayan shaapit, Aditya Narayan songs, Aditya Narayan udit narayan, Aditya Narayan mother, Aditya Narayan family

मुनव्वर फारुकी का ट्वीट. (फोटो साभारः ट्विटरः @munawar0018)

हालांकि, बाद में इवेंट ऑर्गेनाइजर ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया कि जिस फैन पर आदित्य नारायण ने हमला किया था, कॉलेज का स्टूडेंट नहीं था. आयोजक ने कहा कि वह व्यक्ति पूरे प्रदर्शन के दौरान आदित्य को परेशान कर रहा था और आखिरकार, गायक ने अपना आपा खो दिया.

Tags: Aditya Narayan, Munawar Faruqui, Social Viral

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *