पाकिस्तानी क्रिकेटर को हुआ हिंदुस्तानी लड़की से प्यार, 3 बेटियों की मां को तलाक देकर रचाई थी शादी, दिलचस्प स्टोरी

नई दिल्ली. पाकिस्तानी क्रिकेटरों का दिल अक्सर भारतीय बालाओं पर आता रहा है. पाकिस्तान में कई ऐसे क्रिकेटर हुए हैं जिनका दिल भारतीय लड़कियों पर आ ही जाता है. पाकिस्तान क्रिकेटर जहीर अब्बास भी इनमें से एक हैं. जहीर अब्बास का दिल भी एक भारतीय बाला ने चुराया था. आइए जानते हैं कौन है अब्बास को पसंद करने वाली यह महिला और जानते हैं कि इसबाला की पहली मुलाकात जहीर से कब, कैसे और कहां हुई थी.

जहीर अब्बास ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर भारतीय लड़की से निकाह किया था. जहीर अब्बास और रीता लूथरा की मुलाकात 1980 में हुई थी. जहीर उस वक्त इंग्लैंड में ग्लूस्टरशर के लिए खेल रहे थे तो रीता लूथरा डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही थीं. काउंटी खेलने के दौरान ही जहीर और रीता मिले. रीता से पहली बार में मिलकर ही जहीर उन पर अपना दिल हार गए थे और शादी का फैसला कर लिया था.

सरफराज या पाटीदार? हरभजन सिंह ने दूसरे टेस्ट से पहले चुनी प्लेइंग XI, जानें किसे दिया मौका?

रीता लूथरा से मिलने पहुंचे जहीर अब्बास पहले से शादीशुदा थे और तीन बेटियों के पिता भी थे. जहीर अब्बास की पहली शादी नसरीन नाम की लड़की से हुई थी और उनकी तीन बेटियां- रुदाबा, रोशना और हिबा थी. रीता को अपना हमसफर बनाने के लिए जहीर ने अपनी पहली पत्नी को तलाक तक दे दिया था. इतना ही नहीं, रीता लूथरा ने भी अपना धर्म बदल लिया था. 1988 में जहीर अब्बास और रीता से निकाह कर लिया.

बता दें कि ये कपल अब कराची में रहते हैं. समीना डिजाइनिंग का करोड़ों का बिजनेस चलाती हैं. दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम सोनल है. जहीर अब्बास ने पाकिस्तान के लिए कुल 78 टेस्ट और 62 वनडे मैच खेले थे. इस दौरान उनके बल्ले से क्रमश: 5062 और 2572 रन निकले थे. जहीर ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 19 शतक भी जड़े थे.

Tags: Off The Field, Pakistani cricketer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *