Rhododendron Flower Benefits: बुरांश के फूलों को सेहत के लिए बेहद चमत्कारी माना जा सकता है. पहाड़ों पर रहने वाले लोग इस फूल का इस्तेमाल सदियों से विभिन्न बीमारियों के इलाज में करते रहे हैं. कई रिसर्च में भी बुरांश के फूलों के औषधीय गुणों पर मुहर लग चुकी है. यह बेहद खूबसूरत फूल सेहत के लिए प्रकृति का वरदान है.