मुजफ्फरपुर : UPSC ने हाल ही में CAPF का रिजल्ट जारी किया है. इस परीक्षा में मुजफ्फरपुर के छाता चौक के रहने वाले कुमार सात्विक की जिन्हें यूपीएससी की केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) की परीक्षा में पहले प्रयास में देशभर में 191वां स्थान प्राप्त हुआ है.
सात्विक ने बताया कि एनसीईआरटी की किताबों का निरंतर अध्ययन, रिवीजन और अनुशासन के साथ कठिन परिश्रम उनकी सफलता का आधार बना. डीएवी पब्लिक स्कूल बखरी से 12वीं तक की पढ़ाई के बाद शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा से उन्होंने जूलॉजी से स्नातक की पढ़ाई की. दिल्ली में रह कर तैयारी कर रहे थे. ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल की मदद ली. सात्विक के पिता शशांक कुमार और मां अनामिका कुमारी छाता चौक पर ही स्कूल संचालन करते हैं.
घर पर रहकर ही की पढ़ाई
सात्विक ने लोकल 18 को बताया की उन्होंने इसकी पढ़ाई सेल्फ स्टडी से की है सिविल सर्विसेस प्रिलियम्स के रिजल्ट के बाद उनकी एक दोस्त है वालुष्का जिनके पिता फोर्सेज लाइन में है. उनसे इसके बारे में जानकारी मिली जिसके बाद सात्विक ने इस पर रिसर्च करना शुरू किया और फिर पूरी जानकारी लेने के बाद तैयारी शुरु कर दी. वही सात्विक ने आगे बताया की जो मोटिवेशन है वह खुद से होना चाहिए वह आपको बाहर से नहीं मिल सकता है वही सात्विक ने तैयारी दिल्ली के बाद ज्यादा समय अपने घर में दिया है और मेहनत शुरु से करते है.
पिता शशांक कुमार ने लोकल 18 को बताया कि सात्विक की सफलता ने उनका और समाज का मान बढ़ाया है. उन्हें पुत्र पर काफी गर्व है. वह पढाई में काफी तेज रहा है हम सभी का पूरा सहयोग रहा है. वही सात्विक की मां अनामिका कुमारी ने लोकल 18 को बताया की सात्विक बचपन से मेहनती था आज मुझे इसपर गर्व हो रहा है हम ऐसे बेटे को जन्म देकर अच्छा किए. यह बचपन से ही पढ़ाई पर पूरी मेहनत करता रहा है हम काफी खुश है मेरे बेटे ने हम सभी का नाम रौशन कर दिया है.
FIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 12:15 IST