Bhojpuri: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में नए चेहरों की एंट्री लगातार हो रही है. इन्हीं नए चेहरों में से एक हर्षिता पंवार हाल ही में पवन सिंह के साथ फिल्म ‘बजरंगी’ में नजर आई थी, जो 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसके बाद से ही एक्ट्रेस हर्षिता पंवार चर्चा में आ गई हैं. इसी बीच फिल्म का एक गाना ‘करा ना ओढ़निया के आड़’ 11 जून को रिलीज हुआ, जो यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद फैंस यह जानने में दिलचस्पी लेने लगे कि आखिर हर्षिता पंवार कौन हैं और कहां से हैं?
कौन हैं हर्षिता पंवार?
हर्षिता पंवार का जन्म साल 1996 में हैदराबाद में हुआ था. वे अभी लगभग 29 साल की हैं. उन्होंने हैदराबाद से ही अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने फिल्मों की तरफ इंटरेस्ट दिखाया और साल 2017 में अभिनय की शुरुआत तेलुगू फिल्म ‘Khayyum Bhai’ से की थी. तेलुगू फिल्मों के बाद हर्षिता ने कुछ पंजाबी म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया, जहां उन्हें अच्छी पहचान मिली. उन्हें डांस करना, घूमना और किताबें पढ़ना बहुत पसंद हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं ज्यादा
हर्षिता पहले मॉडलिंग के समय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी. लेकिन अब वह ज्यादा पोस्ट नहीं करती है. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 34 हजार फॉलोवर्स हैं. हालांकि, उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट इस साल 4 मार्च को आया था. पवन सिंह की फिल्म ‘बजरंगी’ से हर्षिता ने भोजपुरी फिल्मों में अपना डेब्यू किया है. फिल्म में उनके और पवन के रोमांटिक सीन को फैंस ने बहुत पसंद किया है. भोजपुरी इंडस्ट्री में यह उनकी पहली फिल्म है, जिसमें उनके अभिनय को फैंस ने पसंद किया है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ फिल्म से कैसे चमकी दिनेश लाल यादव की किस्मत? ये एक्ट्रेस बनी लकी चार्म
.