पहली बार सामने आई क्रेटा N लाइन की फोटो, इसे देखकर दूसरे मॉडल भूल जाओगे! 11 मार्च को होगी लॉन्च

हुंडई अपनी क्रेटा N लाइन 11 मार्च को लॉन्च करने वाली है। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। साथ ही, कंपनी ने इसकी ऑफिशियल फोटो रिलीज कर दी है। आप भी इस SUV को खरीदना चाहते हैं तब आप 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर इसे खरीद सकते हैं। क्रेटा कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है। इसने पिछले महीने मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को भी पीछे छोड़ दिया। क्रेटा की 10 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्चिंग के एक महीने के अंदर ही 50,000 बुकिंग मिली थीं।

बता दें कि अपकमिंग क्रेटा N-लाइन कंपनी की क्रेटा फेसलिफ्ट पर बेस्ड होगी। जिसमें बाहर और अंदर कॉस्मेटिक अपडेट देखने को मिलेंगे। कंपनी इसमें स्पोर्टी लुक देने के लिए कई गजब के फीचर्स देगी। इसका मुकाबला किआ सेल्टोस GT लाइन, फॉक्सवैगन टाइगुन GT, MG एस्टर और स्कोडा कुशाक के साथ होगा। बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने हुंडई ने अपडेटेड क्रेटा लॉन्च की थी। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख से 20 लाख रुपए तक है।

Hyundai Creta N Line

18-इंच के एलॉय व्हील मिलेंगे
क्रेटा N लाइन पहली बार भारत में लॉन्च की जाएगी। जबकि इंटरनेशनल मार्केट में इसकी सेल पहले से की जा रही है। इसमें बड़े 18-इंच के एलॉय व्हील मिलते हैं, जो 17-इंच से अलग हैं। ग्राहकों के पास सिग्नेचर ब्लू, रेड फिनिश और मैट ग्रे शेड के बीच सिलेक्ट करने का ऑप्शन होगा। खास तौर से एकदम फ्रेश लुक के लिए फ्रंट और बैक बम्पर्स को भी नया लुक दिया गया है। इस SUV के केबिन के अंदर एक स्लीक ऑल-ब्लैक स्पोर्टी इंटीरियर शामिल किया जाएगा, जो गियर लीवर, स्टीयरिंग व्हील और सीटों पर N लाइन एक्सेंट द्वारा बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा, N लाइन लोगो एक्सटीरियर को भी खूबसूरत बनाएगा।

3.3 सेकेंड में 0-100Km/h की रफ्तार पकड़ने वाली कार की कीमत का हुआ खुलासा

क्रेटा फेसलिफ्ट वाला इंजन मिलेगा
अपकमिंग क्रेटा N लाइन में क्रेटा फेसलिफ्ट का इंजन मिल सकता है। इसमें 1.5-लीटर MPi पेट्रोल इंजन (115PS और 144Nm) और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन (116PS और 250Nm) मिलता है। 1.4-लीटर कप्पा टर्बो GDi पेट्रोल यूनिट कुछ समय से बाहर है और इसकी जगह नया 1.5-लीटर कप्पा टर्बो GDi पेट्रोल इंजन (160PS और 253Nm) मिलता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 1.5-लीटर MPi पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड MT और IVT ऑटोमैटिक, 1.5-लीटर कप्पा टर्बो GDi पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड MT और 6-स्पीड AT ट्रांसमिशन देखने को मिलता है।

खत्म होने वाला है नई स्विफ्ट, i20 और अल्ट्रोज का इंतजार; डिटेल आई सामने

70 सेफ्टी फीचर्स से होगी लैस
क्रेटा के सभी वैरिएंट 6 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे। यह एसयूवी 36 सेफ्टी स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स समेत 70 सेफ्टी फीचर्स से लैस है। इसमें 6 एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे कई एडवांस फीचर्स हैं। टॉप-स्पेक वैरिएंट में 19 फीचर्स वाला लेवल-2 ADAS (हुंडई स्मार्टसेंस) सेफ्टी फीचर्स भी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *