परिवार के खिलाफ हुई थी अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की शादी? सास ने किया खुलासा, कहा- हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं

नई दिल्ली. अंकिता लोखंडे भले ही इन दिनों बिग बॉस 17 की फेवरेट बनीं हुई हैं. लेकिन वह अपने सास की नजर में विलेन बन चुकी हैं. उनकी सास उन्हें बिग बॉस के घर में हिदायत देने के बाद अब इंटरव्यू में भी उन्हें खूब लताड़ लगाई है. जी हां! विक्की जैन की मां ने अपने बेटे संग अंकिता की शादी के बारे में खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि कपल की शादी में परिवार शामिल नहीं था. बता दें कि अंकिता अपने पति विक्की जैन संग इन दिनों बिग बॉस के घर में हैं.

विक्की जैन- अंकिता लोखंडे ने 14 दिसंबर 2021 को मुंबई में शादी के बंधन में बंध थे. शादी से पहले इस जोड़े ने कई साल तक डेट किया था. इनकी बॉन्डिंग को देख कर लोग इनकी जोड़ी की खूब तारीफें किया करते थे. हालांकि बिग बॉस 17 में कपल के बीच बॉन्डिंग को लेकर काफी सारे सवाल उठ रहे हैं. इस शो की वजह से कपल के रिश्ते पर असर पड़ता दिखाई दे रहा है. शो अंकिता ने कई बार तलाक का विषय उठाया है.

विक्की की मां ने कहा शादी के पक्ष में नहीं था परिवार
अब अंकिता और विक्की जैन की शादी को लेकर विक्की की मां श्वेता ने काफी हैरान करने वाला खुलासा किया है. उन्होंने खुल कर दावा किया है कि उनका परिवार इस शादी के पक्ष में नहीं था. ‘पिंकविला’ से बात करते हुए विक्की की मां ने कहा, ‘विक्की ने अंकिता से शादी की. हम उनकी शादी के समर्थन में नहीं थे. विक्की ने शादी कर ली है और अब वह जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हैं. हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है. हम इतना कुछ देख रहे हैं लेकिन हमने उसे कुछ नहीं बताया है.’ वह वहां है और अपने रिश्ते का ख्याल रखेगा. मुझे विक्की पर भरोसा है कि वह अपने रिश्तों का ख्याल रखेगा.’

शादी के बाद अंकिता हुआ ‘पछतावा’
विक्की और अंकिता ने 2018 में डेटिंग शुरू की लेकिन इसे कुछ समय तक छुपा कर रखा गया. आख़िरकार अंकिता ने उन्हें दुनिया से मिलवाया. जब वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जूझ रही थीं, तब विक्की उनके साथ खड़े रहे थे. अंततः वे 2021 में शादी के बंधन में बंध गए. शो में आने से पहले कपल अपने रिश्तो को लेकर काफी खुश था. हालांकि बिग बॉस के घर में तनाव ने उनके संबंध को प्रभावित किया है. अंकिता ने हाल ही में कहा था कि उन्हें विक्की से शादी करने का ‘पछतावा’ है जब उन्हें पता चला कि वह मन्नारा चोपड़ा के साथ करीब बढ़ रहे हैं.

Tags: Ankita Lokhande, Big Boss, Entertainment, Entertainment news.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *