नई दिल्ली: भाग्यश्री ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की रिलीज के बाद बॉलीवुड का शानदार करियर छोड़कर शादी कर ली थी. वे एक ही फिल्म से करोड़ों दर्शकों के दिलों में बस गईं, लेकिन उनके दिल में बीते 25 सालों से एक ही नाम गूंज रहा है और वह है उनके पति हिमालय दसानी. दोनों की उम्र बढ़ रही है, प्यार और रोमांस रत्ती भर कम नहीं हुआ. एक्ट्रेस ने 55 साल की उम्र में रोमांस करते हुए पति के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जो बताता है कि इश्क की कोई उम्र नहीं होती.
भाग्यश्री 55 साल की हैं, लेकिन खूबसूरती और नजाकत में किसी भी नई हीरोइन पर भारी पड़ती हैं. उनकी कमाल की फिटनेस है. वे अपनी अदाओं और जिंदगी की फिलॉसफी से फैंस को दीवाना बनाए रखती हैं. पति के साथ एक्ट्रेस के रोमांटिक वीडियो से फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. वीडियो पर एक्ट्रेस का कैप्शन दिल जीत रहा है, जिसमें एक मशहूर गाने की लाइन है, ‘कितने भी तू कर ले सितम, तू ही रहेगा मेरा सनम.’
लोगों ने पति की सलमान खान से भी की तुलना
एक्ट्रेस ने 6 दिन पहले वीडियो शेयर किया था, जिस पर ढाई लाख से कुछ कम लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो पर कई फैंस कमेंट करके प्यार जता रहे हैं. एक फैन पहले ही सबको आगाह करते हुए लिखता है, ‘कृपया निगेटिव कमेंट न करें. यह उनकी जिंदगी है.’ दूसरा यूजर हिमालय के लिए कहता है, ‘वह सीआईडी के दया क्यों लग रहे हैं.’ तीसरा यूजर कपल की आपस में तुलना करता है. वह लिखता है, ‘आपका हीरो बुड्ढा हो गया, पर आप यंग लग रही हो.’ चौथा यूजर एक्ट्रेस की पहली फिल्म के हीरो सलमान खान से उनके पति की तुलना करते हुए लिखता है, ‘सलमान खान काफी बेहतर है.’ कई फैंस दोनों की जोड़ी को प्यारा बता रहे हैं.
पति के लिए छोड़ा बॉलीवुड
भाग्यश्री ने पति से शादी के बाद बॉलीवुड से दूरी बना ली थी. अगर कोई डायरेक्टर उन्हें फिल्म का ऑफर देता था, तो वे अपने अपोजिट पति हिमालय दसानी को कास्ट की मांग करती थीं. एक्ट्रेस रियलिटी शोज में नजर आती रही हैं. वे पिछली बार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में स्पेशल रोल में दिखी थीं. आज भी लोग उन्हें उतना ही प्यार करते हैं, जितना ‘मैंने प्यार किया’ की रिलीज के समय करते थे. एक्ट्रेस के बेटा-बेटी भी एक्टिंग में सक्रिय हैं.
.
Tags: Bhagyashree, Latest viral video
FIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 11:30 IST