पंच और नेक्सन EV का खेल बिगाड़ेगी महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार! 400km का मिल सकता है रेंज; खरीदने की मचेगी लूट

पिछले कुछ सालों से भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों के डिमांड में तेजी देखी जा रही है। बता दें कि अभी भी इलेक्ट्रिक कार मार्केट में पूरी तरह से टाटा मोटर्स का दबदबा है। टाटा मोटर्स भारत में कुल इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में अकेले 75 पर्सेंट से अधिक हिस्सेदारी रखती है। कंपनी की टाटा नेक्सन EV और पंच EV सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार है। इसी क्रम में देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा जल्द अपनी नई इलेक्ट्रिक कार XUV300 EV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2024 में अपकमिंग EV ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। आइए जानते हैं महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के बारे में विस्तार से।

पंच और नेक्सन EV से होगी टक्कर

अपकमिंग महिंद्रा XUV300 EV में डुअल-पार्ट फ्रंट ग्रिल, नए डिजाइन किए गए अलॉय व्हील, नए बैज, एक चार्जिंग पोर्ट आदि मिल सकते हैं। बता दें कि महिंद्रा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का मार्केट में मुकाबला हाल ही में लॉन्च किए गए टाटा पंच EV के साथ-साथ टाटा नेक्सन EV के बेस और मिड-लेवल वेरिएंट के साथ होगी। दूसरी ओर कार के एक्सटीरियर में नई एलईडी डीआरएल सिग्नेचर, बिल्कुल नए बंपर, बड़े एयर इनलेट्स, लाइट बार से जुड़े C-साइज के एलईडी टेल लैंप और रिपोजिशन नंबर प्लेट शामिल होंगे।

मारुति की इस SUV को लॉन्च हुए सालभर भी नहीं बीते, बन गई बेस्ट सेलिंग नई कार

कुछ ऐसा हो सकता है कार का इंटीरियर

कार के इंटीरियर में बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, डिजिटल क्लस्टर, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, अधिक प्रीमियम सरफेस ट्रिम्स, ऑटोमैटिक एसी और पैनोरमिक सनरूफ दिया जा सकता है। अकपमिंग कार सिंगल चार्ज पर 350-400 किमी की रेंज ऑफर कर सकती है। वहीं, अपकमिंग कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.5 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 17.5 लाख रुपये तक जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *