न हाई-वोल्टेज ड्रामा, न फॉर्मूला स्टोरी- फिर भी ये फैमिली सीरीज सब पर भारी, Gullak-Panchayat भी फेल

Last Updated:

Sony LIV Web Series Bada Naam Karenge : ओटीटी की भीड़ में हर दिन दर्जनों वेब सीरीज आती हैं – कुछ आती हैं और भूल जाती हैं, कुछ शोर मचाती हैं पर गहराई नहीं होती. लेकिन एक सीरीज ऐसी भी है, जो न चिल्लाई, न प्रमोशन किया… फिर भी जिसने चुपचाप लोगों का दिल चुरा लिया.

series

जब क्राइम और थ्रिलर का बोलबाला हो, ऐसे दौर में ‘बड़ा नाम करेंगे’ एक सांस लेने जैसा सुकून देती है. ये सीरीज दिखाती है कि बिना अश्लीलता या फालतू मसाले के भी कहानी लोगों का दिल जीत सकती है. (PC-imdb)

series

‘गुल्लक’ और ‘पंचायत’ जैसी रियलिस्टिक सीरीज के बाद, ‘बड़ा नाम करेंगे’ भी उसी मिडल क्लास फील और घरेलू हास्य के साथ लोगों को अपना बना रही है. ये एक और दिल को छू लेने वाला फैमिली एक्सपीरिएंस साबित हो रही है. (PC-imdb)

series

सीरीज की कहानी दो दोस्तों – सुरभि और ऋषभ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अरेंज मैरिज के बहाने फिर से मिलते हैं. पुराने किस्सों की झलक और उनकी सहज केमिस्ट्री कहानी को बेहद रिफ्रेशिंग बनाती है. (PC-imdb)

webseries

कहानी में असली ट्विस्ट आता है जब अचानक लॉकडाउन लग जाता है और दोनों किरदारों को साथ रहना पड़ता है. ये परिस्थिति उन्हें नए सिरे से एक-दूसरे को समझने और रिश्तों की गहराई को देखने का मौका देती है. (PC-imdb)

series

8.7 की रेटिंग के साथ ‘बड़ा नाम करेंगे’ साबित कर चुकी है कि अच्छे कंटेंट की हमेशा सराहना होती है. ये रेटिंग लोगों की जुड़ाव और कहानी की सच्चाई का सबूत है. (PC-imdb)

web series

फिल्मों में पारिवारिक रिश्तों को खूबसूरती से परोसने वाले सूरज बड़जात्या ने इस सीरीज से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी छाप छोड़ी है. (PC-imdb)

web series

सिर्फ 9 एपिसोड्स में ये सीरीज रिश्तों, बदलाव, प्रेम और हास्य का ऐसा संगम पेश करती है कि आप हर एपिसोड के बाद अगला देखने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. (PC-imdb)

homeentertainment

8.7 IMDb रेटिंग के साथ इस सीरीज ने किया बड़ा कमाल, Gullak-Panchayat भी फेल

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *