नई दिल्ली: म्यूजिक वीडियो ‘आई एम बॉसी’ को लेकर एक्ट्रेस नोरा फतेही बीते कुछ दिनों से चर्चाओं में हैं. नोरा ने इंस्टाग्राम पर म्यूजिक वीडियो के लिए मेकअप कराते हुए बीटीएस वीडियो शेयर किया है. वीडियो में बैकग्राउंड में उनका गाना बज रहा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आप मुझे रोक नहीं सकते.’ ट्रैक का ऑडियो फॉर्मेट दिसंबर में रिलीज किया गया था और म्यूजिक वीडियो एक सप्ताह पहले रिलीज किया गया. इसमें नोरा एनर्जी से जमकर डांस कर रही हैं.
‘आई एम बॉसी’ को इंटरनेशनल कोरियोग्राफर जोजो गोमेज ने कोरियोग्राफ किया है, जो पहले बेयोंसे, ब्रिटनी स्पीयर्स, जस्टिन बीबर, डेमी लोवाटो, जे. बल्विन और बैकस्ट्रीट बॉयज के साथ काम कर चुके हैं. नोरा फतेही के एक्टिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो वे विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म ‘क्रैक- जीतेगा तो जीएगा!’ में नजर आएंगी.
फिल्म ‘क्रैक- जीतेगा तो जीएगा’ में अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन भी अहम रोल में हैं. इस स्पोर्ट्स ड्रामा का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है और यह 23 फरवरी को रिलीज होने वाली है. एक्ट्रेस ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है. वे ‘रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन’, ‘टेंपर’, ‘मिस्टर एक्स’, ‘शेर’, ‘सत्यमेव जयते’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
.
Tags: Nora Fatehi
FIRST PUBLISHED : February 4, 2024, 23:06 IST