नेक्सन, पंच, ब्रेजा के लिए खतरे की घंटी! जल्द होगी इस विदेशी कंपनी के छोटी SUV की एंट्री; कीमत भी होगी कम

भारतीय ग्राहकों के बीच अपनी प्रीमियम सेगमेंट की कारों और सेफ्टी फीचर्स के लिए पहचानी जाने वाली स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, अब कंपनी भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। मौजूदा समय में टाटा नेक्सन, टाटा पंच और मारुति ब्रेजा इस सेगमेंट में खूब बिक्री करती है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के जरिए इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने अपकमिंग स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी के नाम और फीचर्स को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है। आइए जानते हैं क्या है कंपनी का भारत को लेकर पूरा प्लान।

फैमिली सेफ्टी से नहीं होगा कोई समझौता

बता दें कि स्कोडा ऑटो भारत में पॉपुलर कुशाक और स्लाविया की जबरदस्त बिक्री करती है। स्कोडा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने भारत में नए युग की शुरुआत कर दी है। स्कोडा का यह कदम भारत के ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को कवर करने के लिए किया गया है। साथ ही कंपनी की ओर से यह भी कहा गया है कि कार की कीमत बहुत ज्यादा नहीं होगी और यह ग्राहकों की सेफ्टी का पूरा का पूरा ख्याल रखेगी। बता दें कि ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में स्कोडा कुशाक और स्लाविया को 5–स्टार रेटिंग दी है।

जानें क्या है कंपनी का पूरा प्लान

कंपनी के सीईओ क्लॉस जेल्मर ने कहा है कि, “स्कोडा ऑटो ने भारत के लिए अपने नेक्स्ट इन्वेस्टमेंट को मंजूरी दे दी है। इस निवेश से न सिर्फ प्रोडक्शन कैपेसिटी में 30 पर्सेंट का विस्तार होगा बल्कि देश में तेजी से बढ़ते पैसेंजर व्हीकल मार्केट में भी 50 से 60 पर्सेंट तक विस्तार होगा। स्कोडा ऑटो कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ 2026 तक सालाना 1 लाख व्हीकल बेचने और 2030 तक 5 पर्सेंट मार्केट शेयर हासिल करने का लक्ष्य रखा है। साथ ही कंपनी के सीईओ ने कहा कि चेक गणराज्य के बाहर लगभग 50 पर्सेंट स्कोडा कारें भारत में बनाई जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *