नीता अंबानी ने अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में किया परफॉर्म, जीत लिया सबका दिल

Nita Ambani performed vishwambhari stuti at Anant Ambani and Radhika Merchant pre wedding- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
नीता अंबानी ने अनंत-राधिका प्री वेडिंग में किया परफॉर्म।

नीता अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग में विश्वम्भरी स्तुति पर एक बहुत ही खूबसूरत प्रस्तुति दी। अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग का जश्न तीन दिनों तक चला है। वहीं रविवार, 3 मार्च रात को कुछ खास प्रस्तुतियों के साथ महा आरती के साथ प्री-वेडिंग का फंक्शन खत्म हुआ। शाहरुख खान से लेकर सलमान खान सहित कई स्टार्स ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से फंक्शन में धूम मचा दी। अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में नीता अंबानी ने छोटे बेटे-बहू के लिए भक्ति गीत विश्वंभरी स्तुति पर शास्त्रीय नृत्य से सभी का दिल जीत लिया।

नीता अंबानी ने अनंत-राधिका के लिए किया डांस

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में नीता अंबानी ने जो परफॉर्मेंस दी वह गाना मां अंबे को समर्पित है। एएनआई द्वारा शेयर किए गए इस खूबसूरत वीडियो में वह पारंपरिक ऑरेंज साड़ी पहने बहुत ही शानदार नृत्य किया। बता दें कि 3 मार्च को प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के तीसरे दिन रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने परफॉर्मेंस दी। सोशल मीडिया पर सभी लोग नीता मुकेश अंबानी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

यहां देखें नीता अंबानी का डांस-

नीता अंबानी विश्वम्भरी स्तुति

बचपन से ही हर नवरात्रि के दौरान नीता अंबानी यह भजन सुनती आ रही हैं। उन्होंने अनंत और उनकी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट के आगे की जर्नी के लिए मां अंबे का आशीर्वाद लेने के लिए विश्वम्भरी स्तुति पर प्रस्तुति दी। उन्होंने अपना प्रदर्शन अपनी पोतियों आदिया शक्ति और वेदा को भी डेडिकेट किया। जामनगर में शादी से पहले का जश्न बड़ी धूम धाम से मनाया गया है। शहर के साथ उनके गहरे पारिवारिक संबंधों के कारण यह शहर अंबानी परिवार के लिए विशेष महत्व रखता है।

अनंत-राधिका प्री-वेडिंग रही है खास

रविवार को विश्वम्भरी स्तुति पर परफॉर्म करने के अलावा नीता अंबानी ने शनिवार को मुकेश अंबानी के साथ स्टेज पर धूम मचाते नजर आई थीं। इस कपल ने अपने बेटे की प्री-वेडिंग के संगीत में ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ पर रोमांटिक परफॉर्मेंस दी। अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

ये भी पढ़ें:

जेह अली खान के फनी लुक पर टिकी नजरें, करीना कपूर की फैमिली फोटो में सैफ अली-तैमूर का दिखा रॉयल अंदाज

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में शाहरुख खान ने गौरी संग किया डांस, किंग खान के रोमांटिक अंदाज ने फिर जीता दिल

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने आकाश अंबानी-श्लोका मेहता संग किया डांस, अनंत-राधिका प्री-वेडिंग में छाए कपल

Latest Bollywood News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *