नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में रणबीर, सनी, लारा ही नहीं… ‘सेक्रेड गेम्स’ की ये एक्ट्रेस भी आएगी नजर! निभाएगी अहम किरदार

मुंबईः एक तरफ अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है तो दूसरी तरफ डायरेक्टर नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ लगातार सुर्खियों में है. फिल्म की कास्टिंग को लेकर लगातार नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं. चर्चा है कि फिल्म में रणबीर कपूर ‘प्रभु श्रीराम’ के किरदार में नजर आएंगे. वहीं फिल्म में यश के रावण और साईं पल्लवी के माता सीता के किरदार निभाने की चर्चाहै. इसके अलावा सनी देओल और लारा दत्ता जैसे कलाकारों के भी इस फिल्म से जुड़ने की खबर है. पिछले दिनों खबर थी कि फिल्म में बॉबी देओल को भी रोल ऑफर किया गया है. अब ‘सेक्रेड गेम्स’ स्टारर कुब्रा सैत के भी इस फिल्म का हिस्सा बनने की चर्चाएं जोरों पर हैं.

सूत्रों के अनुसार, कुब्रा सैत ने भी नितेश तिवारी की ‘रामायण’ के लिए ऑडिशन दिया है और अगर सब ठीक रहा तो अभिनेत्री इस फिल्म में नजर आ सकती हैं. सेक्रेड गेम्स में कुक्कू का किरदार निभाकर सुर्खियों में आईं कुब्रा सैत ने ‘रामायण’ में रावण की बहन शूर्पणखा के किरदार के लिए ऑडिशन दिया है. उन्हें इस फिल्म में सिलेक्ट किए जाने को लेकर काफी उम्मीदें हैं. फिल्म में रावण के किरदार में साउथ सुपरस्टार यश निभाने जा रहे हैं.

कुब्रा सैत बॉलीवुड और खासकर ओटीटी प्लेटफॉर्म की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वैसे तो उन्होंने कई फिल्मों और वेब सीरीज में अहम रोल निभाए हैं, लेकिन उन्हें पहचान मिली नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी और सैफ अली खान स्टारर सेक्रेड गेम्स से. इस सीरीज में कुब्रा ने कुक्कू का किरदार निभाया था. इसके अलावा वह पिछले दिनों ‘जवानी जानेमन’ में नजर आई थीं. काजोल की सीरीज ट्रायल और शाहिद कपूर स्टारर ‘फर्जी’ में भी कुब्रा सैत नजर आ चुकी हैं. एपल टीवी के शो ‘फाउंडेशन’ में अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने सबको अपना दीवाना बना लिया था.

Nitesh Tiwari, Nitesh Tiwari Ramayan, Ranbir Kapoor Lord Ram, Kubbra Sait Surpanakha, Sacred Games, kubbra sait in ramayan, ramayan film, ranbir kapoor film ramayan, ramayan release date, nitesh tiwari upcoming film, ranbir kapoor upcoming film, kubbra sait sacred games, kubbra sait films, kubbra sait web series, Entertainment News, Entertainment News In Hindi, bollywood news, entertainment news in hindi

रामायण में शूर्पणखा के रोल के लिए कुब्रा सैत ने ऑडिशन दिया है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @kubbrasait)

हाल ही में ये भी खबर आई थी कि फिल्म में बॉबी देओल भी नजर आएंगे. फिल्म में उनके रावण के भाई कुंभकरण के रोल निभाने की चर्चा थी. लेकिन, आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे. फिलहाल बॉबी देओल अपनी साउथ फिल्म ‘कुंगवा’ को लेकर व्यस्त चल रहे हैं. फिल्म में वह सुपरस्टार सूर्या के साथ दिखाई देंगे. इसके अलावा बॉबी देओल के पास आर्यन खान की ‘स्टारडम’ भी है. फिल्म में सनी देओल को ‘बजरंगबली’ का रोल निभाने का ऑफर मिला है. कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर चाहते हैं कि सनी फिल्म में बजरंगबली का किरदार निभाएं.

Tags: Bollywood, Entertainment, Ramayan, Ranbir kapoor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *