नासिर हुसैन ने किया खुलासा, भारत के खिलाफ क्यों हारी इंग्लैंड की टीम, क्या है इसके पीछे की असली वजह

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में बड़े अंतर से हराया. हैदराबाद में सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने लगातार चार मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया. भारत के खिलाफ इंग्लैंड को मिली हार के बाद पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन बेहद भड़के हुए हैं.

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स पूरी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. इस संबंध में हुसैन ने कहा ,‘‘बेन स्टोक्स का बल्ला पूरी सीरीज में नहीं चला. ऐसा इसलिए भी हो सकता है कि वह विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में खेल रहे थे. केवल अपने खुद के खेल पर ध्यान दो और उसमें सुधार करो.’’



हुसैन ने टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट पूरे करने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन तथा 500 से अधिक विकेट लेने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘बैजबॉल के बारे में काफी कहा और लिखा गया. मैंने पहले भी कहा था कि इन परिस्थितियों में व्यक्तिगत प्रदर्शन महत्वपूर्ण होता है. इस मैच में दो खिलाड़ी जिमी एंडरसन और रविंद्रचंद्रन अश्विन खेल रहे थे. वे इस खेल के महान खिलाड़ी इसलिए बने क्योंकि उन्होंने लगातार अपने खेल में सुधार करने पर ध्यान दिया. उन्होंने सुधार करने का प्रयास किया।’’

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में भारत हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 28 रन से हार गया था. इसके बाद उसने अगले चार टेस्ट मैच जीतकर शानदार वापसी करके आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया.

Tags: Ben stokes, India Vs England, Nasser Hussain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *