नई दिल्ली. लंदन स्थित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड नथिंग (Nothing) अपना तीसरा स्मार्टफोन Nothing Phone (2a) भारत में पेश करने जा रहा है. इस स्मार्टफोन को भारत में 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. भारत में फोन की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर कार्ल पेई (Carl Pei) इतने उत्साहित हैं कि उन्होंने अपना नाम ही बदल दिया है.
Carl Pei ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर अपना नाम कार्ल भाई (Carl Bhai) कर दिया है. इसके अवावा वह हिंदी को भी तवज्जो देते नजर आ रहे हैं. कंपनी ने एक्स पर अपने अन्य अकाउंट्स में ‘भाई’ भी जोड़ा. कंपनी ने नथिंग इंडिया को ‘नथिंग इंडिया भाई’ और सीएमएफ बाय नथिंग से ‘सीएमएफ भाई नथिंग’ में बदल दिया.
ये भी पढ़ें- एलन मस्क हर घंटे कितना कमाते हैं? इतना कि करोड़ों भारतीयों को साल भर मिल सकती है सैलरी
एलन मस्क को नाम बदलकर ‘एलन भाई’ करने का सुझाव दिया
इस बीच कार्ल पेई ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को अपना नाम बदलकर एक्स पर ‘एलन भाई’ करने का सुझाव दिया है. एक्स पर पेई ने एलन मस्क को टैग किया और उन्हें भारत में टेस्ला फैक्ट्री लगाने के लिए अपना यूजरनेम नाम बदलकर ‘एलन भाई’ करने का सुझाव दिया.
.@elonmusk did you really think you could build a Tesla factory in India without changing your username to Elon Bhai?
— Carl Bhai (@getpeid) February 18, 2024
पेई ने लिखा, “एलन मस्क, क्या आपने वास्तव में सोचा है कि आप अपना यूजरनेम एलन भाई रखे बिना भारत में टेस्ला फैक्ट्री लगा सकते हैं?” पोस्ट को 8 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 12 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं.
.
FIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 21:15 IST