नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज का 21वां मुकाबला झारखंड और महाराष्ट्र (Jharkhand vs Maharashtra) के बीच खेला जा रहा है. टीम इंडिया से बाहर चल रहे क्रिकेटर और महेंद्र सिंह धोनी के दोस्त केदार जाधव ने रणजी ट्रॉफी में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने महाराष्ट्र के लिए झारखंड के खिलाफ खेलते हुए शतकीय पारी खेली. केदार ने अपना शतक 121 गेंदों में पूरा किया. केदार की शानदार पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने 116 ओर में 482 रन बना लिए हैं. खबर लिखने तक उनकी टीम 79 रनों से आगे चल रही है.
महाराष्ट्र की ओर से सिद्धेश वीर और पवन शाह ओपनिंग करने उतरे थे. सिद्धेश वीर ने 18 रनों की पारी खेली. वहीं, पवन शाह ने 136 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद तीसरे नंबर पर नौसाद शैख ने 108 गेंदों में 73 रन बनाए. केदार जाधव चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए केदार ने शतकीय पारी खेली. केदार ने अपना शतक 15 चौके और 2 छ्क्कों की मदद से पूरा किया.
विराट ने खेली कप्तानी पारी, रणजी ट्रॉफी में जड़ा ताबड़तोड़ शतक, चौकों-छक्कों की कर दी बौछार
केदार ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2020 में भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ एक वनडे मैच खेला था. उन्होंने इस मुकाबले में 27 गेंदो में 9 रन बनाए थे. इस खराब प्रदर्शन के बाद केदार को टीम में कभी मौक नहीं मिला. वह लगभग 4 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
विराट सिंह ने भी इस मैच जड़ा शतक
विराट सिंह झारखंड की ओर से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए झारखंड के कप्तान विराट ने कुल 171 गेंदों में कुल 108 रनों की पारी खेली. इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए कुमार सूरज ने शानदार 83 रनों की पारी खेली.
.
Tags: Kedar jadhav, Ms dhoni, Ranji Trophy, Team india
FIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 16:36 IST