धोखा, बदला और षड्यंत्र की कहानी, OTT पर छा गई 8 एपिसोड की धांसू सीरीज, देशभर में नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड

Last Updated:

Top Trending Series On OTT: धोखा, बदला और षड्यंत्र की कहानी ओटीटी पर दस्तक देते ही छा गई है. क्राइम थ्रिलर सीरीज पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं. यह सीरीज देश में टॉप 10 लिस्ट में पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है.

rana naidu 2, rana naidu season 2, rana daggubati, rana daggubati rana naidu 2, rana daggubati ott, rana daggubati on netflix, राणा नायडू 2 सीरीज, राणा नायडू सीजन 2, राणा दग्गुबाती, राणा नायडू 2 ओटीटी, राणा नायडू 2 नेटफ्लिक्स

नई दिल्ली. ओटीटी पर एक धांसू वेब सीरीज ने हाल ही में दस्तक दी है. 8 एपिसोड की दमदार कहानी ने रिलीज होते ही ट्रेंडिंग लिस्ट पर कब्जा कर लिया है. एक्शन, ड्रामा और थ्रिल से भरपूर सीरीज लोगों को खूब पसंद आ रही है. हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि ‘राणा नायडू 2’ है.

rana naidu 2, rana naidu season 2, rana daggubati, rana daggubati rana naidu 2, rana daggubati ott, rana daggubati on netflix, राणा नायडू 2 सीरीज, राणा नायडू सीजन 2, राणा दग्गुबाती, राणा नायडू 2 ओटीटी, राणा नायडू 2 नेटफ्लिक्स

‘राणा नायडू 2’ फैमिली ड्रामा और क्राइम थ्रिलर सीरीज है जो धोखा, षड्यंत्र और बदले की कहानी को बयां करती है. इसमें राणा दग्गुबाती, सुरवीन चावला, वेंकटेश दग्गाबाती, सुरवीन चावला, कृति खरबंदा, सुशांत सिंह, अभिषेक बनर्जी और रजत कपूर जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं. (फोटो साभार: IMDb)

rana naidu 2, rana naidu season 2, rana daggubati, rana daggubati rana naidu 2, rana daggubati ott, rana daggubati on netflix, राणा नायडू 2 सीरीज, राणा नायडू सीजन 2, राणा दग्गुबाती, राणा नायडू 2 ओटीटी, राणा नायडू 2 नेटफ्लिक्स

इस सीरीज की पूरी कहानी राणा नायडू के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है. ‘राणा नायडू 2’ पहले सीजन की कहानी को आगे लेकर जाती है. राणा नायडू (राणा दग्गुबाती) मुंबई में मशहूर फिक्सर है, जो फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति की दुनिया में होने वाले सारे लफड़ों को हैंडल करता है. (फोटो साभार: IMDb)

rana naidu 2, rana naidu season 2, rana daggubati, rana daggubati rana naidu 2, rana daggubati ott, rana daggubati on netflix, राणा नायडू 2 सीरीज, राणा नायडू सीजन 2, राणा दग्गुबाती, राणा नायडू 2 ओटीटी, राणा नायडू 2 नेटफ्लिक्स

दूसरे सीजन में राणा नायडू अपनी पुरानी जिंदगी को छोड़कर फैमिली मैन बनने का फैसला करता है. तभी उसके मोबाइल पर एक वीडियो आता है और पता चलता है कि उसकी बेटी किडनैप हो गई है. इसके बाद राणा को मजबूरी में क्राइम की दुनिया में फिर से उतरना पड़ता है. (फोटो साभार: IMDb)

rana naidu 2, rana naidu season 2, rana daggubati, rana daggubati rana naidu 2, rana daggubati ott, rana daggubati on netflix, राणा नायडू 2 सीरीज, राणा नायडू सीजन 2, राणा दग्गुबाती, राणा नायडू 2 ओटीटी, राणा नायडू 2 नेटफ्लिक्स

राणा नायडू अपनी बेटी को बचा लेता है. फिर वह आखिरी बार एक बड़ा दांव खेलने की सोचता है, ताकि उसके परिवार का फ्यूचर सिक्योर हो सके. इसके बाद धोखा, षड्यंत्र और बदले की कहानी शुरू होती है. इस सीरीज में अर्जुन रामपाल ने खलनायक का रोल निभाया है. (फोटो साभार: IMDb)

rana naidu 2, rana naidu season 2, rana daggubati, rana daggubati rana naidu 2, rana daggubati ott, rana daggubati on netflix, राणा नायडू 2 सीरीज, राणा नायडू सीजन 2, राणा दग्गुबाती, राणा नायडू 2 ओटीटी, राणा नायडू 2 नेटफ्लिक्स

राणा दग्गुबाती की सीरीज ‘राणा नायडू 2’ में टोटल 8 एपिसोड है. इसका क्लाइमैक्स दमदार है और आखिरी के 20 मिनट में झामफाड़ एक्शन होता है. यह सीरीज 13 जून को ओटीटी पर रिलीज हुई और देखते ही देखते ऑडियंस की पहली पसंद बन गई है. (फोटो साभार: IMDb)

rana naidu 2, rana naidu season 2, rana daggubati, rana daggubati rana naidu 2, rana daggubati ott, rana daggubati on netflix, राणा नायडू 2 सीरीज, राणा नायडू सीजन 2, राणा दग्गुबाती, राणा नायडू 2 ओटीटी, राणा नायडू 2 नेटफ्लिक्स

दिलचस्प बात है कि ‘राणा नायडू 2’ सीरीज ने रिलीज होते ही ओटीटी पर कब्जा कर लिया है. देश की टॉप 10 लिस्ट में पहले नंबर पर धड़ल्ले से ट्रेंड कर रही है. इस सीरीज का पहला सीजन साल 2023 में आया था, जिसे पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया. (फोटो साभार: Netflix Grab)

rana naidu 2, rana naidu season 2, rana daggubati, rana daggubati rana naidu 2, rana daggubati ott, rana daggubati on netflix, राणा नायडू 2 सीरीज, राणा नायडू सीजन 2, राणा दग्गुबाती, राणा नायडू 2 ओटीटी, राणा नायडू 2 नेटफ्लिक्स

राणा दग्गुबाती की सीरीज ‘राणा नायडू 2’ को करण अंशुमन, सुपर्ण वर्मा ने मिलकर डायरेक्ट किया है. करण अंशुमन ने ही सीरीज को क्रिएट किया है. अगर आप इसे देखने का मन बना रहे हैं, तो आप इसका नेटफ्लिक्स पर हिंदी भाषा में लुत्फ उठा सकते हैं. (फोटो साभार: IMDb)

homeentertainment

OTT पर छा गई 8 एपिसोड की धांसू सीरीज, देशभर में नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *