धूमधाम से हुई धर्मेंद्र की नातिन की शादी, नाना ने किया बरातियों का स्वागत, मामा सनी-बॉबी ने जमकर लगाए ठुमके

नई दिल्ली. सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी के बाद एक बार फिर देओल परिवार में एक बार फिर से शहनाईयां बजी हैं. धर्मेंद्र की नातिन निकिता चौधरी की शादी धूमधाम से उदयपुर में हो गई है. जहां, धर्मेंद्र के साथ उनकी पहली पत्नी और उनके बच्चे शामिल हुए. उदयपुर की खूबसूरत ताज अरावली रिसोर्ट में हुई, जहां नाना ने बरातियों का जोरदार स्वागत किया और दोनों मामा यानी सनी देओल और बॉबी देओल ने जमकर डांस किया.

धर्मेंद्र की नातिन डॉ. निकिता चौधरी एनआरआई बिजनेसमैन ऋषभ संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. उदयपुर के खूबसूरत ताज अरावली रिसोर्ट में पंजाबी रीति-रिवाज से हुई, जहां दूल्हा-दुल्हन ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के फेरे लिए.

धर्मेंद्र की बेटी अजीता की बेटी निकिता चौधरी की शादी में परिवार के सदस्यों के साथ ही कुछ करीबी रिश्तेदार शरीक हुए. सिर पर गुलाबी साफा बांधे धर्मेंद्र और उनके बेटे सनी और बॉबी देओल बारातियों का जोरदार स्वागत किया और जमकर नाचे-गाए. वहीं, धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर ने शादी के बाद नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया.

शादी में धर्मेंद्र के बेटे और दुल्हन के मामा सनी और बॉबी देओल ने जमकर डांस किया. हालांकि, इस दौरान देओल परिवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दूरी बनाए रखी. यही वजह है कि शादी से संबंधित कोई भी तस्वीर व जानकारी सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आ सकी. निकिता मूलत: अमेरिका से हैं और वो पेशे से डॉक्टर हैं. वहीं, शादी की पूरी तैयारी मामा सनी देओल देख रहे थे.

होटल ताज अरावली में संपन्न हुई इस रॉयल वेडिंग में शामिल होने के लिए देओल परिवार के सदस्य 28 जनवरी को उदयपुर पहुंच गए थे. पिछले दिनों बॉबी देओल, मां प्रकाश कौर और धर्मेंद्र एक साथ यहां पहुंचे थे वहीं, सनी देओल पहले ही आ गए थे.

Tags: Bobby Deol, Dharmendra, Sunny deol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *