धमाका! किआ सेल्टोस और सोनेट के 5 नए वैरिएंट लॉन्च, ADAS और 360 कैमरा जैसे फीचर से लैस; 10 लाख से कम में भी टर्बो पेट्रोल

किआ इंडिया देश में तेजी से बढ़ती प्रीमियम कार निर्माताओं में से एक अपनी सेल्टोस और सोनेट की ट्रिम लाइन-अप में 5 नए वैरिएंट और एक्स-लाइन का नया अवतार पेश करके इसे और भी आकर्षक बनाने जा रही है। इन गाड़ियों में अब 21 और 22 वैरिएंट होंगे, जिसमें पेट्रोल DCT और डीजल AT पॉवरट्रेन और ट्रांसमिशन विकल्पों में 4 GTX वैरिएंट शामिल हैं। ग्राहकों के पास अब 10 लाख रुपये से कम में टर्बो पेट्रोल इंजन वाली सोनेट खरीदने का भी विकल्प होगा, जिसमें स्मार्टस्ट्रीम G1.0 HTK iMT शामिल है।

क्रेटा, ब्रेजा छोड़ इस SUV पर टूटे सबसे ज्यादा ग्राहक, कीमत सिर्फ ₹6.13 लाख

सेल्टोस में क्या है नया?

GTX वैरिएंट में सोलर ग्लास, फ्रंट और रियर में व्हाइट कैलिपर्स, वेंटीलेटेड सीट्स, ADAS (फ्रंट कैमरा और फ्रंट रडार), 360 डिग्री कैमरा और स्लाइडिंग सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। यह वैरिएंट स्मार्टस्ट्रीम G1.5 TGDi (टर्बो पेट्रोल) के साथ 7DCT और 1.5L CRDi VGT के साथ 6AT में उपलब्ध होगा।

X-लाइन और GTX+ वैरिएंट की खासियत

X-लाइन अब यह ऑरोरा ब्लैक पर्ल कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध होगी, जिसमें ऑल-ब्लैक ग्लॉसी लुक होगा। यह वैरिएंट पहले से मौजूद मैट ग्रैफाइट ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध रहेगा। इसमें सोलर ग्लास भी शामिल है। वहीं, GTX+ वैरिएंट की बात करें तो इस वैरिएंट में अब सोलर ग्लास और फ्रंट और रियर में व्हाइट कैलिपर्स भी देखने को मिलेंगे।

किआ सेल्टोस की कीमत

वैरिएंट

इंजन

ट्रांसमिशन

कीमत (एक्स-शोरूम, भारत)

GTX 1.5T GDi GTX

7DCT

1,899,900

1.5T CRDi GTX

6AT

1,899,900

सोनेट में GTX वेरिएंट की खासियत

यह वैरिएंट ड्राइव और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड, लेदर-लाइक सीट्स, वेंटीलेटेड सीट्स, पैडल शिफ्टर्स, 360 डिग्री कैमरा (SVM के साथ) और ऑटो अप/डाउन सेफ्टी विंडो जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध है। यह वैरिएंट स्मार्टस्ट्रीम G1.5 TGDi (टर्बो पेट्रोल) के साथ 7DCT और 1.5L CRDi VGT के साथ 6AT में उपलब्ध होगी।

HTX और HTK+ वैरिएंट की बात

वहीं, HTX वैरिएंट की बात करें तो इसमें वायरलेस फोन चार्जर, रियर वाइपर और वाशर और R16 डायमंड कट अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं। HTK+ वैरिएंट के खास फीचर्स की बात करें तो इस वैरिएंट में अब LED हेडलैंप्स, रियर वाइपर और वाशर और ISOFIX जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह वैरिएंट स्मार्टस्ट्रीम G1.2 पेट्रोल, स्मार्टस्ट्रीम G1.5 TGDi (टर्बो पेट्रोल) और 1.5L CRDi VGT डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

HTK वैरिएंट के खास फीचर

HTK वैरिएंट के खासियत की बात करें तो इस वैरिएंट में स्मार्टस्ट्रीम G1.5 TGDi (टर्बो पेट्रोल) इंजन विकल्प भी जोड़ा गया है। वहीं, इसके HTK (O) वैरिएंट में अब रियर वाइपर और वाशर और ISOFIX जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। यह वैरिएंट स्मार्टस्ट्रीम G1.2 पेट्रोल और 1.5L CRDi VGT डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

किआ सोनेट की कीमत

वैरिएंट

इंजन

ट्रांसमिशन

कीमत (एक्स-शोरूम, भारत)

HTK G1.0 TGDi

iMT

959,900

GTX 1.0 TGDi GTX

7DCT

1,370,900

1.5 CRDi GTX

6AT

1,455,900

क्यों है यह महत्वपूर्ण?

ये अपग्रेड ग्राहकों को और भी बेहतर फीचर्स और विकल्प प्रदान करते हैं। अब ग्राहक 10 लाख रुपये से कम में टर्बो पेट्रोल इंजन वाली सोनेट खरीद सकते हैं, जो कि एक बड़ा आकर्षण होगा। नए GTX वैरिएंट सेल्टोस और सोनेट में GT लाइन का आकर्षण भी बढ़ाएंगे, क्योंकि इनमें ADAS और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं।

क्रेटा, ब्रेजा छोड़ इस SUV पर टूटे सबसे ज्यादा ग्राहक, कीमत सिर्फ ₹6.13 लाख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *