दो सरकारी नौकरी को मारी लात.. अब BPSC में मारी बाजी, किसान का बेटा IAS बनने का देख रहा सपना

विक्रम कुमार झा /पूर्णिया. मेहनत के बल पर कोई भी आदमी सफलता हासिल कर सकता है, इसको फिर सही साबित किया है पूर्णिया के भीम ने. उन्होंने लगातार तीन नौकरी में सफलता पाई है. भीम बताते हैं कि मेरे पिता शंकर प्रसाद सिंह बटाई पर जमीन लेकर खेती करते हैं. घर की स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है. मेरे पास पढ़ाई के अलावा कोई विकल्प नहीं था. भीम को पहली सफलता रेलवे में ग्रुप डी में मिली थी. दूसरी रेलवे के कमर्शियल क्लर्क में मिली. अब वह बिहार एसएससी में सफल हुए हैं और सामान्य प्रशासन विभाग में नौकरी करेंगे. बेटे की सफलता पर पिता काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि बेटा एक दिन बड़ा अधिकारी बने.

भीम ने कहा कि वह अब रेलवे की नौकरी को छोड़कर सामान्य प्रशासन विभाग बिहार सरकार में नौकरी करेंगे. उन्होंने कहा कि पहले भी वह लोगों की और राष्ट्र की सेवा करते थे, लेकिन पहले रेलवे के माध्यम से लोगों की सेवा कर पाते थे. अब वह आमतौर पर डायरेक्ट फेस टू फेस आमने-सामने लोगों की मदद कर पाएंगे. वह कहते हैं कि अभी रेलवे के लेवल वन की पोस्ट पर असम में कार्यरत हैं. उन्हें टिकट कमर्शियल क्लर्क के लिए भी ज्वाइनिंग लेटर मिल गया है. लेकिन वह इन सभी नौकरी को छोड़ कर बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग में नौकरी करेंगे. उन्होंने कहा कि उसकी पारिवारिक स्थिति काफी बदतर थी. पिता एक साधारण बटाईदार किसान हैं. जिस कारण उन्हें खाने-पीने और राशन सहित अन्य समस्या छोड़कर गुजरना पड़ता था. जिस कारण कुछ करने की ठानी.

यह भी पढ़ें- मात्र ₹250 में तीन कंबल, ₹200 में कश्मीरी शॉल, साल में 4 महीने लगता है यह बाजार, जैकेट-स्वेटर के लिए मची होड़

पिता का सपना बेटा बनें बड़ा अधिकारी
उनके पिता शंकर प्रसाद सिंह का सपना था कि उनका बेटा कुछ अच्छा करें. इसके लिए वह अपने बेटे को बार-बार प्रोत्साहित करते रहे. भीम कुमार कहते हैं कि अब तक उन्हें तीन नौकरी मिल चुकी है. इस सफर तक आने में उन्हें बहुत सारी तकलीफ उठानी पड़ी. हालांकि, उन्होंने कहा पारिवारिक स्थिति बहुत खराब है. लेकिन अपने परिवार और दोस्तों के सपोर्ट से उन्होंने पूर्णिया आकर 3 साल तक लगातार मुफ्त में कोचिंग की.

लगन सच्ची तो होगा तरक्की
युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि अपनी गरीबी को कभी आगे नहीं आने देना है. जब आप किसी मुकाम को हासिल करना चाह रहे हैं, तो खर्च को कम कर जरूरत को ऊंचा रखें. आपको आपकी मंजिल जरूर मिलेगी. युवा यह न सोचे कि पैसे के कारण हम नहीं पढ़ाई कर सकते हैं, आप हर चीज संभव कर सकते हैं. आपके हौसले मजबूत रहने चाहिए. कोई भी काम लगन व मेहनत से किया जाए तो सफलता निश्चित तौर मिलेगी. हालांकि, भीम कुमार कहते हैं कि आने वाले कुछ दिनों में वह सिविल सर्विसेज की तैयारी कर सफलता हासिल करेंगे . इसके लिए में लिए वह अपना समय निकालकर तैयारी भी कर रहे हैं.

Tags: Bihar News, BPSC exam, Government jobs, Local18, Purnia news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *