देसी कंपनी का कमाल! ₹8000 से कम में सबसे फास्ट फोन, 16GB रैम और ग्लास डिजाइन

टेक ब्रैंड Lava की ओर से भारतीय बजट सेगमेंट में एक दमदार बजट फोन Lava O2 लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी सेगमेंट का सबसे फास्ट फोन कह रही है और इसमें कुल 16GB रैम का फायदा मिलेगा। इस फोन में 8GB इंस्टॉल्ड रैम के अलावा 8GB वर्चुअल रैम मिल जाती है। इसके अलावा कंपनी वारंटी पीरियड में घर बैठे पहली फ्री सर्विस देने का वादा भी कर रही है।

Lava O2 को 8000 रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है और इतनी कम कीमत पर प्रीमियम AG ग्लास बैक वाला डिजाइन दिया गया है। इस फोन के साथ कंपनी एक खास ऑफर यह दे रही है कि ग्राहकों को वारंटी पीरियड के अंदर पहली फ्री सर्विस घर बैठे मिलेगी। यानी कि फोन खराब होने की स्थिति में घर पर ही रिपेयर कर दिया जाएगा।

IPL 2024: एकदम फ्री में मिलेगा IPL का मजा, स्मार्ट टीवी या फोन.. ऐसे देखें लाइव

ऐसे हैं Lava O2 के स्पेसिफिकेशंस

नए लावा स्मार्टफोन में 6.55 इंच का HD+ पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है और 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में Unisoc T616 प्रोसेसर दिया गया है और इसके साथ कुल 16GB (8GB इंस्टॉल्ड और 8GB वर्चुअल) रैम का सपोर्ट मिल जाता है। साथ ही 128GB UFS2.2 स्टोरेज को इस फोन का हिस्सा बनाया गया है।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 50MP डुअल AI कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Lava O2 में 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। स्टॉक Android 13 के साथ आने वाले फोन को दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।

₹20 हजार से कम में 108MP कैमरा वाले बेस्ट फोन, वनप्लस और शाओमी भी लिस्ट में

इतनी रखी गई है Lava O2 की कीमत

लावा ने अपने नए फोन के इकलौते 8GB+128GB वेरियंट की कीमत 8,499 रुपये रखी है लेकिन इसे 7,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। स्मार्टफोन की सेल 27 मार्च से शुरू होगी और इसे Lava ई-स्टोर के अलावा शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *